img-fluid

T20 world cup : भारत का आज नीदरलैंड से होगा सामना, मौसम डाल सकता है खलल

October 27, 2022

सिडनी। टीम इंडिया (team india) ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 (t20 world cup 2022) में अपने अभियान की बेजोड़ शुरुआत करते हुए चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान (arch rivals Pakistan) के खिलाफ चार विकेट से जीत दर्ज की थी. अब भारतीय टीम सुपर-12 के अपने दूसरे मुकाबले में आज सिडनी के मैदान पर नीदरलैंड (Netherlands) का सामना करने जा रही है। इस मुकाबले में टीम इंडिया की सबसे बड़ी चिंता सिडनी का मौसम (Sydney weather) है जो मुकाबले में खलल डाल सकता है।

weather.com के मुताबिक सिडनी में गुरुवार को बादल छाए रहेंगे और बारिश होने की भारी संभावना रहेगी. दिन में करीब 70 फीसदी तक बारिश होने की संभावना है, जबकि रात को यह संभावना 30 फीसदी तक है. यहां दिन में करीब 25 डिग्री तक तापमान रह सकता है, जबकि ह्यूमिडिटी 62 फीसदी तक रह सकती है. इस दौरान 15 से 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. रात को भी करीब-करीब ऐसा ही है बल्कि ह्यूमिडिटी 70 फीसदी तक होगी और तापमान 14 डिग्री तक गिर जाएगा।

…तो साउथ अफ्रीका से मुकाबला होगा अहम
अब फैन्स के मन में यह सवाल जरूर उठ रहा है कि अगर भारत-नीदरलैंड मैच रद्द होता है तो क्या भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनओं पर असर पड़ेगा. तो इसका जवाब यह है कि भारत इस मैच के रद्द होने पर भी सेमीफाइनल में आसानी से पहुंच सकता है, क्योंकि उसके तीन अंक पहले से ही रहेंगे।


लेकिन ऐसी स्थिति में भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के खिलाफ मुकाबलों में जीत दर्ज करनी होगी। यदि साउथ अफ्रीका के खिलाफ कुछ अनहोनी हुई तो भारत बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत हासिल कर भी सात प्वाइंट तक पहुंचेगा, तब उसके लिए नेट-रन रेट का भी मामला बन सकता है।

पाकिस्तान टीम बिगाड़ सकती है खेल
मान लें कि पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड को मात दे दिया तो उसके आठ अंक हो जाएंगे और वह भारत को पछाड़ देगा. उधर साउथ अफ्रीका पाकिस्तान से हार जाता है और वह भारत, बांग्लादेश, और नीदरलैंड को हरा देता है तो उसके सात अंक रहेंगे। ऐसी स्थिति में भारत-साउथ अफ्रीका के बीच नेट-रन रेट का भी मामला बन सकता है। मतलब साफ है कि यदि भारत-नीदरलैंड का मैच धुलने पर भारत को साउथ अफ्रीका से जीत दर्ज करनी होगी, नहीं तो उसके लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है।

मुकाबला बेनतीजा छूटने पर मिलते हैं 1-1 अंक
आईसीसी के मुताबिक सुपर-12 में हर टीम को जीतने पर दो प्वाइंट मिल रहे हैं, वही हारने वाली टीम को जीरो प्वाइंट मिलते हैं अगर मैच टाई या रद्द होता तो टीमों में एक-एक प्वाइंट बंट जाएगा. मान लीजिए कि अब भारत-नीदरलैंड का मुकाबला बेनतीजा रहता है तो दोनों ही टीमों को एक-एक अंक मिलेगा. अगर ग्रुप में दो टीमों के प्वाइंट्स बराबर होते हैं, तब इस हिसाब से फैसला लिया जाएगा कि उन्होंने टूर्नामेंट में कितने मैच जीते, उनका नेट-रनरेट क्या था और आमने-सामने का क्या रिकॉर्ड रहा है।

ग्रप-2 के बाकी मैचों का शेड्यूल (भारतीय समयानुसार)
27 अक्टूबर साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश सिडनी, सुबह 8:30 बजे
27 अक्टूबर भारत बनाम नीदरलैंड सिडनी, दोपहर 12:30 बजे
27 अक्टूबर पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे पर्थ, शाम 4:30 बजे
30 अक्टूबर बांग्लादेश बनाम जिम्बाब्वे, ब्रिसबेन, सुबह 8:30 बजे
30 अक्टूबर पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड पर्थ, दोपहर 12:30 बजे
30 अक्टूबर भारत बनाम साउथ अफ्रीका पर्थ, शाम 4:30 बजे
2 नवंबर जिम्बाब्वे बनाम नीदरलैंड एडिलेड, सुबह 9:30 बजे
2 नवंबर भारत बनाम बांग्लादेश एडिलेड, दोपहर 1:30 बजे
3 नवंबर पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका सिडनी, दोपहर 1:30 बजे
6 नवंबर साउथ अफ्रीका बनाम नीदरलैंड एडिलेड, सुबह 5:30 बजे से
6 नवंबर पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश एडिलेड, सुबह 9:30 बजे से
6 नवंबर भारत बनाम जिम्बाब्वे मेलबर्न, दोपहर 1:30 बजे से

Share:

  • जेलेंस्की का पुतिन पर आरोप, रूसी सेना ने 400 ईरानी ड्रोन से यूक्रेनी नागरिकों को बनाया निशाना

    Thu Oct 27 , 2022
    नई दिल्‍ली । मॉस्को (Moscow) और कीव (Kyiv) के बीच 24 फरवरी से युद्ध (War) जारी है. रूस (Russia) लगातार यूक्रेन (Ukraine) पर ताबड़तोड़ हमले कर रहा है और यूक्रेन भी रूसी सेना को मुंहतोड़ जवाब देने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. बीते दिनों रूस ने यूक्रेन पर ड्रोन की मदद से कई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved