
नई दिल्ली। भारतीय टीम (Indian team) के मेंटर महेंद्रसिंह धोनी (Mahendrasingh Dhoni) और वेस्टइंडीज (Westindies) के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) को अबुधाबी में साथ देखा गया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मैच के बाद सोशल मीडिया पर धोनी और गेल की फोटो साझा की।
बीसीसीआई ने लिखा, दो महान खिलाड़ी एक साथ एक यादगार फोटो में।वेस्टइंडीज क्रिकेट ने भी कुछ फोटो अपने सोशल मीडिया पर साझा की जिसमें धोनी, ड्वेन ब्रावो, ऋषभ पंत, निकोलस पूरन, गेल और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व गेंदबाज डेल स्टेन नजर आए।
एक और फोटो साझा की गई है जिसमें भारतीय कोच रवि शास्त्री, कैरेबियाई कोच फिल सिमंस और पाकिस्तान के बल्लेबाजी कोच मैथ्यू हेडन साथ नजर आ रहे हैं। इस फोटो के बारे में लिखा गया, अच्छा माहौल और मुस्कुराते चेहरे।
भारतीय टीम ने सोमवार को अपने पहले वार्मअप मैच में इंग्लैंड को सात विकेट से हराया। अब भारतीय टीम को 20 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा वार्मअप मैच खेलना है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved