img-fluid

रश्मि रॉकेट के सेट पर तापसी पन्नू को मिला दिवाली गिफ्ट, शेयर की खूबसूरत तस्वीर 

November 20, 2020

अभिनेत्री तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। शूटिंग की तैयारियों के बीच सेट पर उन्हें एक ऐसा गिफ्ट मिला जिसे देखकर तापसी की खुशी का ठिकाना न रहा। दरअसल हाल में फिल्म के सेट से एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह काफी खुश नजर आ रही है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा-‘मैं अपने दिवाली गिफ्ट्स के साथ। #मम्मी और पुची #ऑन सेट #रश्मि राकेट।’

इस तस्वीर को देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि तापसी अपने परिवार की कितनी नजदीक है। वर्कफ्रंट की बात करें तो तापसी की इन दिनों जहां फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ के लिए दिन-रात पसीना बहा रही है। यह एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है। फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ आकाश खुराना द्वारा निर्देशित और रॉनी स्क्रूवाला, नेहा आनंद और प्रांजल खंडाडिया द्वारा निर्मित है। फिल्म को रॉनी स्क्रूवाला की आरएसवीपी मूवीज प्रस्तुत करेगी। इस फिल्म की पटकथा अनिरुद्ध गुहा ने लिखी है।

फिल्‍म ‘रश्मि रॉकेट’ (Rashmi Rocke)’ गुजरात के कच्‍छ की तेज धावक रश्मि पर आधारित है। इस फिल्म के अलावा तापसी विनिल मैथ्यू द्वारा निर्देशित मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ में नजर आएंगी। इसके अलावा तापसी क्रिकेटर मिताली राज की बायोपिक ‘शाबाश मिठू’ में नजर आएंगी। तापसी पन्नू बेबी, पिंक, जुड़वां 2, मुल्क, बदला, मिशन मंगल, सांड की आंख आदि फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी हैं। 

Share:

  • फिल्म 'मेडे' में पायलट की भूमिका में नजर आएंगी रकुलप्रीत सिंह

    Fri Nov 20 , 2020
    अमिताभ बच्चन और अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘मेडे’ में अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) भी लीड रोल में होगी। इसकी जानकारी फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर दी। तरण आदर्श ने ट्वीट किया-‘फिल्म ‘मेडे’ में रकुलप्रीत सिंह भी शामिल हो गई है। फिल्म में वह पायलट की भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved