दमदार अभिनय से बॉलीवुड में एक खास मकाम हासिल कर चुकीं अभिनेत्री तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की अपकमिंग फिल्म ‘ब्लर’ (Blur) जल्द ही रिलीज होने वाली है, लेकिन इस बार मेकर्स ने इस फिल्म को ओटीटी (OTT) पर रिलीज करने का फैसला लिया है। इसकी जानकारी खुद तापसी (Taapsee Pannu) ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाऊंट पर दी है।
View this post on Instagram
इससे पहले तापसी (Taapsee Pannu) की दो फिल्में ‘शब्बास मिट्ठू’ और ‘दोबारा’ आईं थी, लेकिन दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर उलटे मुंह गिरी। सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज हुईं ये फिल्में अपनी लागत भी नहीं निकाल पाईं। इसी को देखते हुए अब मेकर्स ने फिल्म ‘ब्लर’ को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला लिया है। बुधवार को तापसी पन्नू ने सोशल मीडिया पर ‘ब्लर’ के मोशन पोस्टर को रिलीज कर फिल्म की रिलीज डेट भी रिवील की । तापसी ने इस मोशन पोस्टर के कैप्शन में लिखा है, ‘जो नजर आता है उससे कहीं अधिक हमेशा होता है।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved