img-fluid

‘तारक मेहता’ के सोढ़ी लापता, पिता ने दर्ज कराई शिकायत

April 27, 2024

मुंबई (Mumbai)। कभी टीवी कॉमेडी सीरीज ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में सोढ़ी (Sodhi) का किरदार निभाने वाले अभिनेता गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh) चार दिन पूर्व दिल्ली एयरपोर्ट से लापता हैं। उनके पिता ने लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। गुरुचरण सिंह दिल्ली से मुंबई जाने के लिए निकले थे।



जानकारी के मुताबिक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में सोढ़ी का किरदार निभाने वाले अभिनेता गुरुचरण सिंह चार दिन पूर्व दिल्ली एयरपोर्ट से लापता होने की रिपोर्ट उनके पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस शिकायत की डिजिटल कॉपी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। रिपोर्ट में बताया गया कि मेरा बेटा गुरुचरण सिंह, उम्र 50 वर्ष, 22 अप्रैल को सुबह 8.30 बजे मुंबई जाने के लिए घर से निकले थे। वह एयरपोर्ट तक गए थे, लेकिन वह मुंबई नहीं पहुंचे और न ही अभी तक घर लौटे है। उसका फोन भी बंद है। पिता ने शिकायत में कहा, ‘वह मानसिक रूप से स्थिर है और हम उनकी तलाश कर रहे हैं, लेकिन वह अभी भी लापता हैं।

अभिनेता गुरुचरण सिंह आखिरी बार टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में रोशन सिंह सोढ़ी के किरदार में नजर आए थे, लेकिन उन्होंने अपने पिता की सेहत का हवाला देते हुए टीवी शो छोड़ दिया। उन्होंने शो छोड़ते वक्त कहा था कि वह अपने परिवार पर ध्यान देना चाहते हैं, लेकिन शो छोड़ने वाले अन्य अभिनेताओं की तरह उनका वेतन निर्माताओं ने बंद कर दिया गया था। जेनिफर मिस्त्री के सीरीज के निर्माताओं के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराने के बाद अभिनेता को पैसा मिल गया।

Share:

  • नोटा को अधिक वोट मिलने पर फिर से चुनाव कराने के संबंध में SC ने चुनाव आयोग से मांगा जवाब

    Sat Apr 27 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । गुजरात (Gujarat) के सूरत लोकसभा सीट (Surat Lok Sabha seat) पर निर्विरोध चुनाव जीतने जैसी स्थिति से बचने के लिए नोटा को भी एक काल्पनिक उम्मीदवार का दर्जा देने की मांग को लेकर दाखिल याचिका पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने शुक्रवार को केंद्र सरकार और निर्वाचन आयोग (ईसीआई) को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved