मुंबई (Mumbai)। कभी टीवी कॉमेडी सीरीज ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में सोढ़ी (Sodhi) का किरदार निभाने वाले अभिनेता गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh) चार दिन पूर्व दिल्ली एयरपोर्ट से लापता हैं। उनके पिता ने लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। गुरुचरण सिंह दिल्ली से मुंबई जाने के लिए निकले थे।
अभिनेता गुरुचरण सिंह आखिरी बार टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में रोशन सिंह सोढ़ी के किरदार में नजर आए थे, लेकिन उन्होंने अपने पिता की सेहत का हवाला देते हुए टीवी शो छोड़ दिया। उन्होंने शो छोड़ते वक्त कहा था कि वह अपने परिवार पर ध्यान देना चाहते हैं, लेकिन शो छोड़ने वाले अन्य अभिनेताओं की तरह उनका वेतन निर्माताओं ने बंद कर दिया गया था। जेनिफर मिस्त्री के सीरीज के निर्माताओं के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराने के बाद अभिनेता को पैसा मिल गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved