img-fluid

तबला वादक जाकिर को ग्रैमी इवेंट में नहीं दी गई श्रद्धांजलि, फैंस नाराज, चार बार ग्रैमी अवॉर्ड विजेता हैं उस्ताद

February 04, 2025

नई दिल्‍ली । भारत (India) के लेजेंडरी तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन (zakir hussain) को आज भी फैंस याद करते हैं. जाकिर का 15 दिसंबर 2024 को सैन फ्रांसिस्को (San Francisco) में हुआ था. 2024 में ही आयोजित हुए हॉलीवुड (Hollywood) के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड ग्रैमी (Award Grammy) में उस्ताद जाकिर हुसैन ने तीन बड़े अवॉर्ड जीतकर इतिहास भी रचा था. ग्रैमी में हर साल दुनिया छोड़ चुके सितारों को श्रद्धांजलि दी जाती है. हालांकि सोमवार सुबह 67वें ग्रैमी अवॉर्ड्स के ‘इन मेमोरियन’ सेशन के दौरान जाकिर हुसैन को श्रद्धांजलि नहीं दी गई. इससे उनके फैंस नाराज हैं.

ग्रैमी ने जाकिर हुसैन को नहीं दी श्रद्धांजलि
ग्रैमी अवॉर्ड्स 2025 का आयोजन रविवार रात 8 बजे लॉस एंजलिस में हुआ था. भारतीय वक्त के हिसाब से ये सोमवार की सुबह हुआ. यहां बियॉन्से, केंड्रिक लमार संग अन्य हॉलीवुड सिंगर्स ने अवॉर्ड अपने नाम किए. अवॉर्ड शो के ‘इन मेमोरियन’ सेशन के दौरान पिछले साल दुनिया को अलविदा कहने वाले कई संगीतकारों को याद किया गया. हालांकि इस वीडियो में उस्ताद जाकिर हुसैन कहीं नहीं थे. भारतीय म्यूजिक फैंस को ग्रैमी 2025 के आयोजकों की ये बात बिल्कुल पसंद नहीं आई. सोशल मीडिया पर उन्होंने इसे लेकर नाराजगी भी जताई है.


ग्रैमी अवॉर्ड्स 2025 के ‘इन मेमोरियन’ वीडियो में सिंगर लियम पेन, क्रिस क्रिस्टऑफरसन, सिसी हाउटन, टीटो जैकसन, जो चेम्बर्स, जैक जोन्स, मैरी मार्टिन, मैरिएन फेथफुल और एला जेनकिन्स समेत अन्य को श्रद्धांजलि दी गई. इस सेशन के दौरान कोल्डप्ले बैंड के लीड सिंगर क्रिस मार्टिन ने परफॉर्म किया. क्रिस की भावनात्मक परफॉरमेंस ने सभी के दिलों को छू लिया था. हालांकि भारतीय फैंस ने देखा कि ‘इन मेमोरियन’ वीडियो में जाकिर हुसैन कहीं नहीं हैं. इसे लेकर सोशल मीडिया पर कई कई यूजर्स ने ट्वीट किए हैं.

बात करें पिछले साल की तो 66वें ग्रैमी अवॉर्ड्स में उस्ताद जाकिर हुसैन ने इतिहास रचा था. एक रात में तीन ग्रैमी ट्रॉफी जीतने वाले वो पहले भारतीय संगीतकार बन गए थे. जाकिर हुसैन ने बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक परफॉरमेंस, बेस्ट कंटेम्परेरी इंस्ट्रूमेंटल एल्बम और बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एल्बम कैटेगरी में जीत हासिल की थी. वो भारतीय क्लासिकल म्यूजिक के सबसे प्रसिद्ध संगीतकार थे. साल 1988 में उस्ताद जाकिर हुसैन को पद्मश्री, 2002 में पद्मभूषण और 2023 में पद्मविभूषण जैसे प्रतिष्ठित भारतीय अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया था.

 

 

 

Share:

  • मध्य प्रदेश को 31 नई रेल परियोजनाएं समेत कई सौगातें, 80 स्टेशन होगें विकसित, बजट में और क्या मिला

    Tue Feb 4 , 2025
    नई दिल्‍ली । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)के लिए रेल बजट 2025-26 (Railway Budget 2025-26)में 31 नई रेल परियोजनाओं (new rail projects)सहित कई सौगातें (Many gifts)दी गई हैं। इस बजट में राज्य के रेल नेटवर्क के विस्तार और आधुनिकीकरण के लिए 14,745 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है। पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved