मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू (Tabu) कई बेहतरीन फिल्मों में अपना कमाल दिखा चुकी हैं। उनका नाम इंडस्ट्री की सफल हिरोइनों में लिया जाता है। आज हम आपको बॉलीवुड की उन बड़ी फिल्मों के नाम बता रहे हैं जिन्हें तब्बू (Tabu) ने रिजेक्ट किया।
बधाई हो
साल 2018 में आयुष्मान खुराना, नीना गुप्ता, गजराज राव की फिल्म बधाई हो रिलीज हुई थी। यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई थी। इस फिल्म में नीना गुप्ता का रोल पहले तब्बू को ऑफर हुआ था।
कितनी है फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग
बधाई हो की आईएमडीबी रेटिंग की बात करें तो इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 7.9 है। आप इस फिल्म को जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
कभी अलविदा ना कहना
साल 2006 में शाहरुख खान की फिल्म कभी अलविदा ना कहना रिलीज हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तो इस फिल्म में तब्बू को रानी मुखर्जी के रोल के लिए अप्रोच किया गया था। हालांकि, उन्होंने ये फिल्म करने से मना कर दिया था।
मुन्नाभाई एमबीबीएस
साल 2003 में रिलीज हुई मुन्नाभाई एमबीबीएस में ग्रेसी सिंह मुख्य भूमिका में नजर आई थीं। हालांकि, ग्रेसी सिंह से पहले तब्बू को अप्रोच किया गया था। उन्होंने फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था।
कितनी है फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग
इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 8.1 है। आप इस फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
लज्जा
साल 2001 में अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, अजय देवगन, मनीषा कोइराला, रेखा और महिमा चौधरी की फिल्म लज्जा रिलीज हुई थी। इस फिल्म में मनीषा कोइराला के रोल के लिए पहले तब्बू को अप्रोच किया गया था।
कितनी है फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग
लज्जा की आईएमडीबी रेटिंग की बात करें तो इस फिल्म की रेटिंग 6.6 है। इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
मन
साल 1999 में आमिर खान की फिल्म मन रिलीज हुई थी। इस फिल्म में आमिर के साथ मनीषा कोइराला नजर आई थीं। इस फिल्म के लिए भी तब्बू को अप्रोच किया गया था, लेकिन उन्होंने फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था।
कितनी है फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग
मन की आईएमडीबी रेटिंग 6.2 है। आप इस फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
कुछ कुछ होता है
साल 1998 में शाहरुख खान की फिल्म कुछ कुछ होता है रिलीज हुई थी। इस फिल्म में रानी मुखर्जी और काजोल नजर आए थे। रानी मुखर्जी के रोल के लिए पहले तब्बू को अप्रोच किया गया था।
कितनी है फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग
कुछ कुछ होता है की आईएमडीबी रेटिंग 7.5 है। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved