मुंबई (Mumbai) ! तब्बू, करीना कपूर और कृति सेनन स्टारर (kriti sanon starrer) फिल्म ‘क्रू’ शुक्रवार 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। फिल्म ने पहले दिन जबरदस्त कमाई की है। यह वर्ष 2024 की अब तक की सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्मों में शामिल हो गई है। फिल्म ने पहले तीन दिन में भारत में 29.25 करोड़ रुपये की कमाई की है जबकि इस दौरान फिल्म ने ग्लोबल स्तर पर तीन दिन में 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
View this post on Instagram
फिल्म ‘क्रू’ का निर्देशन राजेश कृष्णन ने किया है और इसमें कपिल शर्मा, दिलजीत दोसांझ, शाश्वत चटर्जी और राजेश शर्मा भी हैं। यह कॉमेडी फिल्म पहले दिन अच्छी कमाई करने में कामयाब रही है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की ‘शैतान’ से क्लैश हो रही है, लेकिन फिल्म को तीन हफ्ते हो गए हैं। इसके अलावा कोई और बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हुई है, उसका फायदा इस फिल्म को मिल सकता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved