img-fluid

अभी लो 1000, फिर चुनाव जीतने पर दूंगा 2100 रुपए… महिलाओं के लिए केजरीवाल का ऐलान

December 12, 2024

नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी की सरकार ने कमर कस ली है. इसे लेकर आज अरविंद केजरीवाल बड़ी घोषणा की है. आज सुबह कैबिनेट से महिला सम्मान को मंजूरी मिल गई थी. इसे लेकर केजरीवाल में बड़ी घोषणा की है. केजरीवाल ने घोषणा की है कि महिला सम्मान निधी में अभी महिलाओं को 1000 रुपये मिलेंगे, फिर जीतने के बाद 2100 रुपए मिलेंगे.


अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना शुरू करने का ऐलान कर दिया है. मालूम हो कि इसी साल बजट सत्र में दिल्ली की तत्कालीन वित्त मंत्री आतिशी मार्लेना ने महिलाओं के लिए नई स्कीम का ऐलान किया था. और AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने योजना से जुड़ी सारी जानकारी दे दी है. कल यानी 13 दिसंबर से मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत दिल्ली में महिलाओं के रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे.

अरविंद केजरीवाल ने घोषणा करते हुए कहा कि इसके साथ ही दिल्ली में ये योजना लागू हो गई है. अब महिलाओं इसका रजिस्ट्रेशन करना होगा. मैंने मार्च में ये ऐलान किया और अप्रैल मई में इसे लागू करना था लेकिन दुर्भाग्यवश इन्होंने मुझे जेल में डाल दिया. मुझे खुशी है हम लोगों की मेहनत और प्रयासों से ये योजना लागू हो गई हैं. हम कोई योजना को लाकर एहसान नहीं कर रहे हैं.

Share:

  • रंगे हाथों पकड़े गए जज साहब, पिता को बेल देने के बदले मांगे 5 लाख

    Thu Dec 12 , 2024
    सतारा: महाराष्ट्र के सतारा जिले में एंटी करप्शन डिपार्टमेंट ने जज को रिश्वत मामले में रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. जिला एवं सत्र न्यायाधीश धनंजय निकम और तीन अन्य को 5 लाख रुपये की रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया गया. न्यायाधीश ने शिकायतकर्ता के पिता को जमानत देने के लिए रिश्वत मांगी थी. यह घटना […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved