img-fluid

कम रेट पर ठेका लेकर घटिया काम करने वाले ठेकेदारों पर कार्रवाई करें

January 09, 2022

  • मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक में कहा गणवत्ता से समझौता नहीं होगा

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोक निर्माण विभाग की समीक्षा में कहा है कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाए। सीएसआर रेट से कम रेट पर टेण्डर लेने वाले ऐसे ठेकेदार जो निम्न गुणवत्ता का काम करते हैं या काम छोड़कर चले जाते हैं, उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाये। गुणवत्ता नियंत्रण के लिये नया मैकेनिज्म विकसित किया जाये, जो पारदर्शी होने के साथ ही त्वरित कार्रवाई के लिये सक्षम हो।



मुख्यमंत्री ने कहा कि नवीन सड़क मार्गों के निर्माण के साथ ही शहरी क्षेत्र में गुजरने वाली सड़कों का संधारण शीघ्रता से किया जाये। उन्होंने कहा कि सड़कों की गुणवत्ता नियंत्रण के लिये जियो टेगिंग टेक्नालॉजी के माध्यम से सेम्पल चयन और गुणवत्ता का परीक्षण किया जाये। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी सभी सड़कों का विस्तृत डाटाबेस तैयार करें, जिनका आगामी एक से दो वर्ष में संधारण कार्य करना आवश्यक हो। उन्होंने कहा कि नवीन सड़कों के चयन में स्थानीय विधायकों के प्रस्ताव प्राथमिकता के साथ जोड़े जायें। विभाग के वरिष्ठ अधिकारी क्षेत्र का दौरा करें तथा अपनी इंस्पेक्शन रिपोर्ट विभाग के पोर्टल पर लोड करें। इस पोर्टल को सी.एम. डेस बोर्ड से जोड़ा जाये, जिससे वे स्वयं भी आकस्मिक रूप से किसी भी अधिकारी की कार्य प्रगति के विषय में जान सकेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि 100 करोड़ से अधिक की सभी परियोजनाओं का वार्षिक कैलेण्डर तैयार कर समय-सीमा में पूर्ण करें।

Share:

  • पीसी शर्मा के खिलाफ बिजली कंपनी ने दर्ज कराई शिकायत

    Sun Jan 9 , 2022
    भोपाल। पूर्व मंत्री व भोपाल की दक्षिण-पश्चिम विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा के खिलाफ भोपाल के टीटी नगर थाने में शिकायत दर्ज हुई है। यह शिकायत शुक्रवार रात को मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने दर्ज कराई गई है। विधायक पर आरोप है कि उन्होंने टीटी नगर इलाके के बाणगंगा में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved