img-fluid

गांवों में लाइन बिछाने सड़क खोदकर डालने वाले ठेकेदारों पर करें कार्रवाई

July 17, 2022

  • नल जल योजना में लापरवाही करने वाले ठेकेदारों को करें ब्लेकलिस्ट

भोपाल। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्य मंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव ने जल भवन में मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि ग्रामीण परिवारों की पेयजल समस्या का हल, हर घर नल और नल से जल है। उन्होंने कहा कि मिशन में किए जाने वाले कार्यों में गुणवत्ता के साथ यह जरूर देखा जाये कि पाइप लाईन बिछाने के लिए प्रभावित हुई सड़कों का निर्माण सुचारू ढंग से पूर्ण हो। मिशन के कार्य ग्रामवासियों की सहूलियत के लिए हो रहे हैं और यदि उन्हें इन कार्यों से आवागमन में कठिनाई आये तो इससे अच्छा संदेश नहीं जायेगा। राज्य मंत्री यादव ने कहा कि गुणत्तापूर्ण और समय पर कार्य करने वाले ठेकेदारों को प्राथमिकता दें। लापरवाही करने वालों के विरूद्ध भी कठोर कार्यवाही की जाये।


राज्य मंत्री यादव ने कहा कि लक्ष्य के आधार पर देश के अन्य राज्यों से हमारे प्रदेश में मिशन की प्रगति बेहतर है। उन्होंने कहा कि वर्षाकाल में सुनियोजित प्रयास करें ताकि किसी प्रकार का गतिरोध उत्पन्न नहीं हो। श्री यादव ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों को मिशन की पूरी जानकारी देकर मिशन से जोड़ा जाए और सहयोग भी लिया जाये। राज्य मंत्री यादव ने कहा कि प्रदेश में मिशन के कार्यों की समीक्षा किसी भी स्तर से किए जाने पर वह सही प्रमाणित हो, इस बात का हमें विशेष ध्यान रखना है। इसके लिए जरूरी है कि मिशन में उपलब्धि दर्ज कराने के पूर्व किए गए कार्य का मौका-मुआयना अवश्य किया जाये। अपर मुख्य सचिव, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मलय श्रीवास्तव ने बताया कि 51 लाख से अधिक ग्रामीण परिवारों को उनके घर में नल कनेक्शन से जल उपलब्ध करवाया जा रहा है। साथ ही 55 लाख से अधिक परिवारों को नल कनेक्शन देने के लिए मिशन के कार्य विभिन्न स्तर पर प्रगतिरत हैं। प्रदेश के लिए निर्धारित लक्ष्य में 41.78 प्रतिशत उपलब्धि हासिल कर ली गई है और वर्ष के अंत तक इसे 50 प्रतिशत तक पहुँचाने के प्रयास हैं। जल निगम के प्रबंध संचालक तेजस्वी एस. नायक, प्रमुख अभियंता के.के. सोनगरिया, परियोजना निदेशक सी.एस. संकुले उपस्थित थे।

Share:

  • कमलनाथ ने भोपाल में उडऩे के लिए तैयार रखा है हेलिकॉप्टर

    Sun Jul 17 , 2022
    मतगणना स्थल पर गड़बड़ी हुई तो तुरंत पहुंचेंगे भोपाल। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने आज 11 नगर निगमों में होने वाली मतगणना के लिए विशेष व्यवस्था की है। मतगणना के लिए कमलनाथ भोपाल में बनाए गए विशेष चुनाव कंट्रोल रूम में बैठकर पूरे प्रदेश की मतगणना पर नजर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved