img-fluid

इमान खलीफ से वापस ले लीजिए ओलंपिक गोल्ड मेडल, हरभजन सिंह ने क्‍यों उठाया मुद्दा?

November 06, 2024

नई दिल्‍ली । पेरिस ओलंपिक (paris olympics)में फीमेल कैटेगरी (Female Category)में गोल्ड मेडल जीतने(win a gold medal) वाली अल्जीरिया की बॉक्सर ईमान खलीफ (Algerian boxer Iman Khalif)फिर विवादों में हैं। एक मेडिकल रिपोर्ट में पाया गया है कि वह महिला नहीं, बल्कि पुरुष हैं। यही कारण है कि टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा है कि उनसे ओलंपिक गोल्ड मेडल वापस ले लीजिए, क्योंकि यह पूरी तरह से अनुचित है। जब पेरिस में अपने पहले मुकाबले में इमान खलीफ के खिलाफ एक मिनट से पहले इटली की एंजेला कैरिनी ने खेलने से मना कर दिया था तो बहुत विवाद खड़ा हुआ था।

इतना ही नहीं, 2023 में बॉक्सिंग विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल मैच से कुछ घंटे पहले इमान खलीफ को अयोग्य घोषित करार दिया गया था, क्योंकि उनके गुण सूत्र XY पाए गए थे, जबकि महिला के गुण सूत्र XX होते हैं। पेरिस ओलंपिक के दौरान इस पर एलन मस्क समेत तमाम लोगों ने आवाज उठाई थी तो अल्जीरिया की इमान खलीफ ने ऑनलाइन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई थी। अब जब एक मेडिकल रिपोर्ट उनकी सामने आई है तो फिर से विवाद खड़ा हो गया है। हरभजन सिंह ने तो साफ कहा है कि उनसे मेडल छीन लिया जाए।


ओली लंदन नाम के एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा गया है, “ओलंपिक वाले चाहते थे कि आप यकीन करें कि यह एक महिला है। इमान खलीफ को महिलाओं को पीटने और स्वर्ण पदक जीतने की अनुमति दी गई। जो लोग अन्याय के खिलाफ खड़े हुए, उन्हें ‘नस्लवादी’ कहा गया। अब, मेडिकल रिपोर्ट से पता चलता है कि इमान खलीफ वास्तव में एक पुरुष है।” इस पर हरभजन सिंह लिखते हैं, “ओलंपिक स्वर्ण पदक वापस ले लो। यह उचित नहीं है।”

क्या है लीक रिपोर्ट में?

रेडक्स की रिपोर्ट के अनुसार, लीक हुई मेडिकल रिपोर्ट को जून 2023 में पेरिस के क्रेमलिन-बिसेट्रे अस्पताल और अल्जीयर्स के मोहम्मद लामिन डेबागिन अस्पताल के विशेषज्ञों द्वारा तैयार किया गया है। इसमें इमान खलीफ के जैविक लक्षणों (biological traits) का वर्णन किया गया है, जैसे कि आंतरिक अंडकोष का अस्तित्व और गर्भाशय की कमी। रिपोर्ट के अनुसार, एमआरआई रिपोर्ट में एक माइक्रोपेनिस की उपस्थिति का सुझाव दिया गया है, जो एक बढ़े हुए भगशेफ जैसा दिखता है।

Share:

  • US में किसका राजतिलक? कमला हैरिस जीती तो रचेंगी इतिहास, ट्रंप होंगे 131 साल में कमबैक करने वाले पहले पूर्व प्रसिडेंट

    Wed Nov 6 , 2024
    वॉशिंगटन। इन दिनों सबसे बड़ा सवाल यह बना हुआ है कि अमेरिका (America) में अबकी बार किसका राजतिलक (Whose coronation) होगा? सवाल यह भी है कि क्या अमेरिका (America)अगले कुछ घंटे में इतिहास रचने वाला है? अबकी बार फिर ट्रंप सरकार या फिर पहली बार महिला राष्ट्रपति अमेरिका में होंगी? जो भी होगा इतिहास तो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved