img-fluid

शनिवार के दिन कर लें ये उपाय, शनि के प्रकोप से रहेंगे दूर, हनुमान जी की होगी आसीम कृपा

July 03, 2021

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शनिवार(Saturday) का दिन हनुमान जी और शनिदेव को समर्पित होता है। इस दिन का हिंदू धर्म में विशेष महत्व होता है। शनिवार के दिन हनुमान जी (Hanuman ji) और शनिदेव की विशेष पूजा- अर्चना की जाती है। इस दिन हनुमान जी और शनि देव (Shani Dev) की पूजा- अर्चना करने से सभी तरह के दोषों से मुक्ति मिल जाती है। शनिवार के दिन हनुमान जी के कुछ विशेष पूजन हैं, जिन्हें करने से शनि देव की साढ़ेसाती और ढैय्या जैसी महादशा के प्रकोप से भी बचा जा सकता है। इस दिन कुछ उपाय करने से व्यक्ति का भाग्य बदल सकता है। आइए जानते हैं शनिवार के उपाय…

शनिवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है। इस दिन एक से अधिक बार हनुमान चालीसा का पाठ करें और संभव हो तो सुंदरकांड (Sunderkand) का पाठ भी करें। शनिवार के दिन हनुमान जी को चोला चढ़ाने से भी भाग्योदय होता है।


शनिवार के दिन शनि देव की विशेष पूजा- अर्चना की जाती है। इस दिन शनि देव को तेल अर्पित करें। शनि देव को तेल चढ़ाना शुभ माना जाता है।

चमेली के तेल में सिंदूर मिलाकर हनुमान जी को चढ़ाने से श्री हनुमान जी शीघ्र प्रसन्न होते हैं और उनकी कृपा से शनि देव हनुमान भक्त का कुछ भी अनिष्ट नहीं होने देते

शनिवार के दिन दान करना शुभ होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार दान करने से कई गुना फल की प्राप्ति होती है। शनिवार के दिन अपनी क्षमता के अनुसार दान जरूर करें।

नोट– उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।

Share:

  • प्रोफाइल ब्लॉक पर ट्विटर ने साधी चुप्पी, 48 घंटे बाद भी संसदीय समिति को नहीं दिया जवाब

    Sat Jul 3 , 2021
    नई दिल्ली। नए आईटी कानूनों को लेकर ट्विटर (Twitter) और सरकार के बीच तनातनी जारी है।  केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravishankar Prasad) और कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) के खातों (Account) को बंद करने पर ट्विटर (Twitter) की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। थरूर की अध्यक्षता वाली सूचना और प्रौद्योगिकी पर संसदीय […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved