img-fluid

महिला की तस्वीरें लेना स्टॉकिंग जैसा अपराध नहीं… हाई कोर्ट ने आरोपी को दी जमानत

August 15, 2025

डेस्क: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) हाई कोर्ट (High Court) ने एक बिजनेसमैन (Businessman) को अग्रिम जमानत (Bail) दे दी. बिजनेसमैन पर कथित तौर पर आरोप था कि उसने एक महिला तस्वीरें (Woman Pictures) लीं और वीडियो बनाएं. महिला के पति क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी (Regional Pollution Control Officer) हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि ये तस्वीरें उन्हें धमकाने की वजह से ली गई हैं. कोर्ट ने कहा कि BNS की धारा 78 के तहत ये सभी आरोप पीछा करने की परिभाषा पूरा नहीं करते हैं. इन मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस राकेश कैंथला ने कहा कि अगर आरोपी पर लगाए गए आरोप सही भी हों, तो भी तो भी आरोपी के खिलाफ पीछा करने का अपराध नहीं बनता है.


कोर्ट ने स्पष्ट किया कि भारतीय न्याय संहिता, बीएनएस (BNS) की धारा 78, किसी भी ऐसे व्यक्ति को दंडित करने से संबंधित है, जो किसी महिला का पीछा करता है और उसके मना करने के बावजूद बार-बार व्यक्तिगत मेल-मिलाप बढ़ाने की कोशिश करता हो या महिला के इंटरनेट, ईमेल आदि पर नजर रखता हो. कोर्ट ने कहा, हालांकि इस मामले में ऐसा कोई आरोप नहीं है.

कोर्ट ने इस मामले फैसला सुनाते हुए कहा कि इस केस में आरोपी पर लगाए गए आरोपों से यह पता नहीं चलता कि याचिकाकर्ता ने मुखबिर की पत्नी का पीछा किया था और उससे व्यक्तिगत संपर्क बढ़ाने की कोशिश की थी. कोर्ट ने कहा कि आरोपी पर एकमात्र आरोप यह है कि उसने मुखबिर की पत्नी की तस्वीरें ली थी. जस्टिस ने कहा कि ये सभी आरोप पीछा करने की परिभाषा को पूरा नहीं करते हैं.

कोर्ट के समक्ष याचिकाकर्ता पर आरोप लगाते हुए कहा कि महिला के पति जो प्रदुषण नियंत्रण अधिकारी है, ने पर्यावरण कानून के उल्लंघन के लिए याचिकाकर्ता के व्यवसाय के खिलाफ कुछ कार्रवाई की थी. अधिकारी ने दावा किया कि याचिकाकर्ता ने उन्हें धमकाने और लाभ पाने के लिए उनकी गाड़ी में टक्कर मारने की कोशिश की थी. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि याचिकाकर्ता ने उसे धमकाने के उनकी पत्नी की तस्वीरें और वीडियो भी लिए.

Share:

  • हॉलीडे पर पता चला 9 महीने की गर्भवती है महिला, टॉयलेट में दिया बच्चे को जन्म

    Fri Aug 15 , 2025
    डेस्क: आमतौर पर प्रेग्नेंसी (Pregnancy) का पता महिलाओं (Womens) को पहले या दूसरे महीने में चल जाता है, जिसके बाद वो डॉक्टरों से राय-सलाह लेना शुरू कर देती हैं, लेकिन क्या आपने कभी कोई ऐसा मामला सुना है कि किसी महिला को उसकी प्रेग्नेंसी का पता सीधे 9वीं महीने में जाकर चले और वो भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved