img-fluid

सैफ के लिए दुआ मांगने अजमेर जा रहे थे फारूक अब्दुला के काफिले से टकराई नीलगाय

January 19, 2025

अजमेर। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के नेता फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) के काफिले की एक कार शुक्रवार को दौसा जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi-Mumbai Expressway) पर एक नीलगाय से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वह अभिनेता सैफ अली खान की सलामती की दुआ मांगने अजमेर जा रहे थे। इस घटना में दिल्ली पुलिस का एक हेड कांस्टेबल घायल हो गया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हादसे में अब्दुल्ला की सुरक्षा में तैनात दिल्ली पुलिस के हवलदार पप्पूराम मीणा घायल हो गए। अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना शुक्रवार दोपहर करीब पौने दो बजे भांडारेज में एक्सप्रेसवे से उतरने के लिए बने रास्ते के पास हुई।



अब्दुल्ला अजमेर जा रहे थे। हालांकि वह एक अन्य वाहन में सवार थे। दुर्घटनाग्रस्त वाहन में मीणा सहित चार पुलिसकर्मी सवार थे। सदर थाने के हवलदार अरविंद कुमार ने बताया कि घायल पुलिसकर्मी को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार देकर छुट्टी दे दी गई।उन्होंने बताया कि जैसे ही दुर्घटना हुई, अब्दुल्ला को ले जा रहे वाहन सहित अन्य वाहन रुक गए। हालांकि, सुरक्षा टीम के सदस्य काफिले के दूसरे वाहन में सवार होकर अजमेर के लिए रवाना हो गए।

अजमेर में अब्दुल्ला ने सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में जियारत की। उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान की सलामती के लिए भी दुआ मांगी, जिन पर मुंबई में उनके घर पर चाकू से हमला हुआ था।

अब्दुल्ला ने अजमेर में पत्रकारों से कहा, “मैंने देश में अमन व भाईचारे और प्रगति के लिए तथा जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए दुआ मांगी। जम्मू कश्मीर के लोग 10 वर्ष से जो मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं, उससे बाहर निकलें।” उन्होंने कहा, “मैंने सैफ अली खान के लिए भी दुआ मांगी, जिन पर हमला हुआ। शुक्र है कि उनकी जान बच गई और मैं दुआ करता हूं कि वह जल्द ठीक हो जाएं और हमारे देश में ऐसी चीजें न हों।”

Share:

  • डोनाल्ड ट्रंप के शपथ से पहले उनके नए कॉइन से हिला क्रिप्टो मार्केट, 220 प्रतिशत की हुई वृद्धि

    Sun Jan 19 , 2025
    नई दिल्‍ली । 20 जनवरी को राष्ट्रपति (President) के रूप में शपथ लेने से पहले डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने $TRUMP मीम कॉइन (meme coin) की घोषणा के साथ क्रिप्टो करेंसी (Crypto currency) बाजार को हिला दिया है। $TRUMP मीम कॉइन का मार्केट कैप 220 प्रतिशत की वृद्धि के साथ तेजी से बढ़ा, जो घंटों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved