img-fluid

खुशियों की दास्ताँ: ‘‘लाड़ली लक्ष्मी योजना’’ ने नरेन्द्र की मुश्किलों को किया आसान 

May 06, 2022
मुरैना । नगर निगम मुरैना (Municipal Corporation Morena) के वार्ड क्रमांक 37 निवासी नरेन्द्र मजदूरी (Narendra Wage) करके अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। वर्ष 2022 में बालिका प्रियल का जन्म हुआ तो गरीबी के कारण नरेन्द्र को उसकी पढ़ाई लिखाई, पालन-पोषण और भविष्य में बेटी (future daughter) की आगे की परिवरिश को लेकर चिंता होने लगी। एक दिन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मंजू शाक्य घर पर आई और उसने बताया कि आपके घर में बेटी ने जन्म लिया है, उसको लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ दिलायें। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मंजू शाक्य ने नरेन्द्र को बताया कि बेटी का लाड़ली लक्ष्मी योजना में आज ही पंजीयन कराओं, इस योजना से बच्ची की पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ जब वह बड़ी होकर शादी लायक होगी तो उसके खाते में 1 लाख रूपए से अधिक जमा हो जाएंगे।

यह सुनकर नरेन्द्र को अंदर ही अंदर खुशी की लहर दौड़ गई और उसने बेटी प्रियल का आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को जन्म-प्रमाण पत्र, फोटो और परिवार आईडी देकर पंजीयन लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत करा दिया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मंजू शाक्य ने बताया कि प्रियल बड़ी होगी और जब वह 6वीं कक्षा में प्रवेश करेगी तो उसे पहली बार लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत छात्रवृत्ति के रूप में 2 हजार रूपये मिल जायेंगे, जिससे उसके आगे की पढ़ाई का खर्चा उठाना नरेन्द्र के लिये आसान हो जायेगा।
प्रियल जब कक्षा 9वीं में आयेगी तो लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत छात्रवृत्ति की दूसरी किश्त के 4 हजार रूपये उसके खाते में जमा हो जायेंगे और जब वह कक्षा 12वीं में जायेगी तो 6 हजार रूपये ई-पेमेन्ट के माध्यम से मिलेंगे। जिससे अब वह आगे की पढ़ाई जारी रख सकेगी। नरेन्द्र यह सोच कर बहुत खुश होता है कि गरीबी उसकी बेटी प्रियल के भविष्य में आड़े नहीं आयेगी, क्योंकि लाड़ली लक्ष्मी योजना की मदद से वह लखपति जो बन जाएगी।

Share:

  • ऐसे शिव की हुई थीं साधना, फिल्मी कहानी से कम नहीं है शिवराज मामा की लव-स्टोरी

    Fri May 6 , 2022
    भोपाल। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने 5 मई को अपनी शादी की 30वीं सालगिरह सेलिब्रेट की, इस मौके पर उनकी पत्नी साधना सिंह चौहान (Wife Sadhna Singh Chauhan) ने दो तस्वीर शेयर की, जिसमें एक उनकी शादी की है और दूसरी आदिवासियों के एक पर्व के दौरान खींची […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved