
काबुल । अमेरिका (US), ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया (Australia) और टर्की (Turkey) समेत लगभग 100 देशों का अफगानिस्तान (Afghanistan) पर एक साझा बयान अमेरिकी विदेश मंत्रालय (US State Department) ने जारी किया है. साझा बयान के मुताबिक, तालिबान (Taliban) ने इन देशों को आश्वासन दिया है कि तालिबान सभी विदेशी नागरिकों और अफगान नागरिकों जिनके पास दूसरे देश की यात्रा करने के सही कागज होंगे, उन्हें अफगानिस्तान से बाहर जाने से नहीं रोका जाएगा.
अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने जारी किया बयान
अमेरिकी विदेश मंत्रालय के मुताबिक, साझा बयान जारी करने वाले सभी देश अपने नागरिकों और जो अफगान नागरिक उनके लिए काम करते थे, उन्हें अफगानिस्तान से बाहर निकालने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
100 देशों ने अफगान नागरिकों को दिया ये भरोसा
यही नहीं साझा बयान में ये भी कहा गया कि ये सभी देश अफगानिस्तान के नागरिकों को अपने देश में आने के लिए जरूरी कागजात भी देते रहेंगे. साथ ही इन देशों को तालिबान से उम्मीद है कि तालिबान ऐसे अफगानी नागरिकों को नहीं रोकेगा.
बड़ी संख्या में देश छोड़ना चाहते हैं अफगानी
गौरतलब है कि बड़ी संख्या अफगान नागरिक काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) के पास मौजूद हैं और अपने देश से किसी भी तरह बाहर जाना चाहते हैं. अफगानिस्तान के ज्यादातर हिस्सों पर आतंकी संगठन तालिबान का कब्जा हो चुका है. हालांकि काबुल की सुरक्षा की जिम्मेदारी हक्कानी नेटवर्क कर रहा है.
हाल ही में तालिबान ने दावा किया था कि काबुल एयरपोर्ट के अंदर तालिबानी आतंकियों की एंट्री हो चुकी है. वो मिलिट्री सेक्शन के अंदर भी घुस चुके हैं. अमेरिकी सैनिकों के पास एयरपोर्ट का बहुत कम हिस्सा ही बचा है. हालांकि अमेरिका ने तालिबान के इस दावे को खारिज कर दिया था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved