img-fluid

ट्रैवल बैन के चलते तालिबान के विदेश मंत्री का पाकिस्तान दौरा रद्द

August 11, 2025

इस्लामाबाद। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (United Nations Security Council.- UNSC) के ट्रैवल बैन के चलते तालिबान सरकार (Taliban government.) के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी (Foreign Minister Amir Khan Muttaqi) का प्रस्तावित पाकिस्तान दौरा रद्द हो गया है। पाकिस्तानी अख़बार की रिपोर्ट के अनुसार, मुत्ताकी 4 अगस्त को इस्लामाबाद आने वाले थे, जो पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार के अप्रैल में काबुल दौरे के बाद दोनों देशों के बीच बढ़ती कूटनीतिक बातचीत का हिस्सा था। इस सुलह की पहल में चीन ने मध्यस्थ की भूमिका निभाई थी।

सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से वह विशेष छूट देने से इनकार कर दिया, जिससे मुत्ताकी पाकिस्तान यात्रा कर पाते। अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों के तहत मुत्ताकी को विदेश यात्रा के लिए UNSC प्रतिबंध समिति से मंजूरी लेनी पड़ती है।


चीन-तालिबान की नजदीकी बनी वजह
माना जा रहा है कि अमेरिका ने यह कदम तालिबान सरकार के चीन से बढ़ते नज़दीकी रिश्तों को लेकर उठाया। UNSC के 1988 प्रतिबंध समिति में अमेरिका का महत्वपूर्ण प्रभाव है, जो तालिबान से जुड़े व्यक्तियों और संगठनों पर यात्रा प्रतिबंध, संपत्ति फ्रीज और हथियारों की आपूर्ति रोकने जैसे कदम लागू करती है।

रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका, चीन और रूस के साथ इस समिति में अक्सर टकराव में रहता है, क्योंकि बीजिंग और मॉस्को तालिबान नेताओं को ज्यादा छूट देने के पक्ष में रहते हैं।

अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने इस मामले पर टिप्पणी से इनकार करते हुए कहा, “हम अफवाहों पर प्रतिक्रिया नहीं देते।” वहीं, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता शफकत अली खान ने कहा कि यह मामला “कुछ मसलों” में अटका है और जैसे ही ये सुलझेंगे, पाकिस्तान अफगान विदेश मंत्री का स्वागत करेगा।

Share:

  • इस हफ्ते Netflix पर रिलीज होने वाली हैं कौन सी फिल्में और वेब सीरीज, देंखे लिस्ट

    Mon Aug 11 , 2025
    मुम्बई। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (OTT platform Netflix) पर इस हफ्ते कौन सी फिल्में और वेब सीरीज (Movies and Web Series) रिलीज होने जा रही हैं? कौन सी कहानियां आपके दिल को छू लेंगी? जानिए इस हफ्ते की पूरी लिस्ट और रिलीज डेट। दरअसल, ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर इस हफ्ते कई मजेदार फिल्में और वेब सीरीज […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved