
काबुल। अमरीकी सेना के अफगानिस्तान (Afghanistan) छोड़ने के बाद तालिबान (Taliban) ने देश के लगभग 80 प्रतिशत हिस्से पर कब्जा कर लिया है। तालिबान के खौफ से लोग भागकर काबुल (Kabul) आ रहे हैं। तालिबान ने अफगानिस्तान (Afganistan) में भारत (India) के द्वारा बनाए गए देलाराम-जरांज हाइवे (Delaram-Jaranj Highway) पर भी कब्जा कर लिया है।
इस बीच खबर आ रही है की तालिबान की मदद के लिए अब पाकिस्तान (Pakistan) महेरबान होता नज़र आ रहा है। उधर दक्षिण में ईरान (South-Iran) की सीमा से लगे निमरोज प्रांत की राजधानी जरांज (Jaranj) पर कब्जा कर लिया है। उजबेकिस्तान (Uzbekistan) और तुर्कमेनिस्तान (Turkmenistan) सीमा से लगे नोवज्जान प्रांत की राजधानी शबरघान (Shaberghan) पर भी भीषण लड़ाई के बाद तालिबान (Taliban) का कब्जा हो गया है। अफगानिस्तान के उपराष्ट्रपति अमीरुल्ला सालेह (Vice President Amirullah Saleh) के प्रवक्ता रिजवान मुराद कहते हैं, ‘हमने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय समुदाय को बताया है कि तालिबान और उसके समर्थक पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI ने मदरसों से 20,000 से अधिक लड़ाके अफगानिस्तान पहुंचाए है। तालिबान के अल कायदा और दूसरे अन्य कट्टरपंथी समूहों से भी संबंध हैं । हमारे सैनिक कम से कम 13 आतंकवादी समूहों के खिलाफ लड़ रहे है।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved