
काबुल । लड़कियों (girls) को स्कूली शिक्षा से महरूम करने और पुरुष साथी के बिना महिलाओं को हवाई यात्रा से रोकने के बाद अब तालिबान (Taliban) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) में नया फरमान सुनाया है। उसने कहा है कि महिलाएं और पुरुष (women and men) एक ही दिन मनोरंजन पार्क (park) में नहीं जा सकते हैं। नए फरमान के मुताबिक अब पुरुष बुधवार से शनिवार और महिलाएं रविवार से मंगलवार तक ही मनोरंजन पार्कों जा सकेंगी।
तालिबान मानता है कि देश के मनोरंजन पार्कों और उद्यानों में महिला-पुरुषों का मेलजोल शरीयत के खिलाफ है और शरीया कानून इसकी इजाजत नहीं देता है। ऐसे में दोनों के लिए अलग-अलग दिन पार्कों में घूमने के लिए व्यवस्था की गई है। इसी के साथ तालिबान के लड़ाके यदि पार्कों में जाते हैं तो उन्हें अपने साथ हथियार ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
तालिबान अंतरराष्ट्रीय मान्यता के लिए इस तरह के फैसले के जारी कर अपनी एक नरम छवि पेश करना चाहता है। तालिबान प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने सोशल मीडिया पर कहा, मुजाहिदीनों को हथियारों, सैन्य वर्दी और वाहनों के साथ पार्कों में जाने की अनुमति नहीं होगी। हालांकि महिला पुरुषों के लिए अलग-अलग दिन तय करने के बारे में कोई अलग से बयान नहीं दिया गया है लेकिन काबुल के उद्यानों में ऐसी व्यवस्था कर दी गई है।
अफगानिस्तान में बीबीसी का प्रसारण रोका
बीबीसी ने कहा है कि पश्तो, फारसी और उज्बेक भाषा में उसके बुलेटिनों को रोकने के आदेश अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने जारी किए हैं। इसी तरह वॉयस ऑफ अमेरिका को भी तालिबान ने प्रसारण रोकने का आदेश दिया है। बीबीसी ने कहा, अफगानिस्तान के लोगों के लिए अनिश्चितता और अशांति के समय में यह एक चिंताजनक स्थिति है। बीबीसी विश्व सेवा में भाषाओं के प्रमुख तारिक कफाला ने कहा, हम तालिबान से उनका फैसला वापस लेने की अपील करते हैं। पत्रकार यालदा हकीम ने भी ट्वीट किया कि हम तत्काल प्रसारण बहाल करने की मांग करते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved