img-fluid

अफगानिस्तान की राजनीति में महिलाओं की भागीदारी पर हंस पड़े तालिबानी, देखे Video

August 18, 2021

काबुल। अफगानिस्तान(Afghanistan) में अब तालिबान सरकार (Taliban Government) आ चुकी है। सोशल मीडिया पर एक महिला पत्रकार को दिए कुछ तालिबान लड़ाकों के इंटरव्यू (Taliban terrorist interview) का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। तालिबान ने बीते रविवार ही अफगानिस्तान की राजधानी काबुल (Kabul) पर कब्जा कर लिया था। इसके बाद से ही यह डर बना हुआ है कि अफगानिस्तान में एक बार फिर से महिलाओं के अधिकारों (Woman Righats) का दमन कर दिया जाएगा और इस डर के पीछे जो कारण है, वह इस वीडियो से साफ हो जाता है।

वीडियो में महिला पत्रकार तालिबानी लड़ाकों से पूछ रही हैं कि क्या उनके राज में अफगानिस्तान में महिलाओं के अधिकारों का सम्मान किया जाएगा। इसपर लड़ाके जवाब देते हैं कि इस्लामिक कानून यानी शरिया के मुताबिक, महिलाओं को सारे अधिकार मिलेंगे।



इसके बाद महिला पत्रकार पूछती है कि क्या अफगानी नागरिकों को किसी महिला को वोट देकर सत्ता में लाने का अधिकार होगा। इस सवाल का जवाब दिए बिना, तालिबान लड़ाके ठहाके लगाने लगते है। इसके बाद ये लड़ाके कैमरा बंद करने को कहते हैं। एक लड़ाका कहता सुना जा सकता है, ‘It made me laugh’ यानी इस सवाल पर मुझे हंसी आ गई।

Share:

  • Pegasus spy case : सुप्रीम कोर्ट का केंद्र को नोटिस, सरकार ने कहा, कमेटी कोर्ट को देगी रिपोर्ट

    Wed Aug 18 , 2021
    नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट ने पेगासस जासूसी (Pegasus spy case) मामले पर केंद्र सरकार (central government) को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने साफ किया कि वह राष्ट्रीय सुरक्षा (National Security) के हिसाब से संवेदनशील कोई भी बात सरकार को बाध्य नहीं कर रहा। चीफ जस्टिस एनवी रमना (Chief Justice NV Ramana) की अध्यक्षता […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved