img-fluid

तालिबान का नया फरमान अब रेडियो पर भी नहीं सुनाई देगी महिलाओ की आवाज

March 19, 2025

डेस्क: तालिबान के अफगानिस्तान पर काबिज होने के बाद से ही महिला अधिकारों को लेकर पूरे विश्व भर में चिंता जताई जा रही है. पश्चिमी देशों की तमाम आलोचनाओं के बावजूद तालिबान सरकार एक के बाद फरमान जारी कर रही है. पहले न्यूज एंकरिंग और रिपोर्टिंग से महिलाओं को हटाया जा चुका है, नए फरमान में महिलाओं को रेडियो से भी दूर कर दिया गया है. अब रेडियो पर महिलाओं की आवाज सुनाई नहीं देगी.

अफगानिस्तान जर्नलिस्ट सेंटर (AFJC) ने बताया है कि तालिबान ने कंधार में नए मीडिया प्रतिबंध लगाए हैं. तालिबान के सूचना और संस्कृति निदेशालय की और से जारी निर्देश के मुताबिक रेडियो पर महिलाओं की आवाज को प्रसारित करना बैन कर दिया गया है. इसके अलावा तालिबान ने कई और निर्देश दिए हैं जिनको रेडियो स्टेशनों को मानना होगा.

निर्देश में सभी रेडियो स्टेशनों को तालिबान नेता हिबतुल्लाह अखुंदज़ादा को ‘सम्मानित अमीर अल-मुमिनिन, अल्लाह उनकी रक्षा करे’ के रूप में संदर्भित करने का भी आदेश दिया गया है. इसके अलावा मीडिया आउटलेट्स को तालिबान सरकार को ‘इस्लामिक अमीरात’ बोलना होगा.


इसके अलावा नए फरमान में कई तरह के विज्ञापनों पर बैन लगाया गया है. अब दवा, कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स और स्वास्थ्य सेवाओं के विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, जब तक कि उन्हें सार्वजनिक स्वास्थ्य निदेशालय द्वारा आधिकारिक रूप से मंजूरी न दी जाए. इसके अलावा रिपोर्टिंग या प्रोग्रामिंग के लिए कंधार जाने वाले रेडियो कर्मचारियों को भी सूचना और संस्कृति निदेशालय से पहले परमिशन लेनी होगी.

AFJC ने नए फरमान की निंदा की और कहा कि ये तालिबान की ओर से स्वतंत्र मीडिया का दमन है. संगठन ने कहा, “अब तक, कंधार या किसी अन्य प्रांत में किसी भी मीडिया आउटलेट को आधिकारिक तौर पर और सार्वजनिक रूप से तालिबान नेता को इस तरह के औपचारिक शीर्षकों से संबोधित करने की जरूरत नहीं थी.”

इससे पहले, कंधार में मीडिया आउटलेट महिलाओं से जुड़े प्रोग्राम प्रसारित कर सकते थे, खासकर काबुल में बनाए गए प्रोग्राम. नए निर्देश के साथ, कंधार हेलमंद के बाद दूसरा प्रांत बन गया है, जहां तालिबान ने आधिकारिक तौर पर मीडिया में महिलाओं की आवाज़ पर भी प्रतिबंध लगा दिया है. बता दें TV न्यूज़ से पहले ही महिलाओं बाहर कर दिया था.

Share:

  • IPL 2025: ओपनिंग सेरेमनी 13 दिन आयोजित करने का प्लान, सुरक्षा कारणों से शेड्यूल में भी हो सकता है बदलाव

    Wed Mar 19 , 2025
    नई दिल्ली। अक्सर आईपीएल के किसी भी सीजन के पहले मैच से पहले ओपनिंग सेरेमनी (IPL 2025 Opening Ceremony) आयोजित होती है, लेकिन इस बार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (Board of Control for Cricket in India – BCCI) की प्लान कुछ अलग है। आईपीएल को 18 साल होने जा रहे हैं और इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved