img-fluid

सिर्फ भारतीय टीम की बात करो…इंडिया-पाकिस्तान के मुकाबले के इस सवाल पर भड़के कपिल देव

September 13, 2025

नई दिल्‍ली । पूर्व कप्तान कपिल देव(Former Captain Kapil Dev) ने पाकिस्तान(Pakistan) के खिलाफ रविवार को होने वाले एशिया कप(Asia Cup) के अहम मुकाबले से पहले शुक्रवार को कहा कि भारतीय टीम(Indian Team) एशिया कप की प्रबल दावेदार है लेकिन व्यक्तिगत प्रदर्शन की बजाय टीम के बारे में बात करनी चाहिये। मई में सीमा पर तनाव के बाद भारत और पाकिस्तान का यह पहला मैच होगा।


गोल्फ के एक कार्यक्रम से इतर कपिल से यह पूछा गया कि भारत और पाकिस्तान मुकाबले में वह किसे भारतीय टीम का ‘एक्स फैक्टर’ मानते हैं तो उन्होंने कहा ,‘‘ मैं भारतीय टीम का समर्थन कर रहा हूं । भारत एक टीम के रूप में खेलेगा और ट्रॉफी के साथ लौटेगा । यही मेरी इच्छा है और जिस तरह से वे खेल रहे हैं, मुझे यकीन है कि वे जीतकर लौटेंगे ।’’ खिलाड़ियों के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि पूरा फोकस टीम पर होना चाहिये, किसी खिलाड़ी पर नहीं ।

उन्होंने कहा ,‘‘ एक टीम के रूप में भारत की बात करें, ,खिलाड़ियों की नहीं । जब एक टीम खेलती है तो पूरी टीम खेलती है । हमें खिलाड़ी विशेष के बारे में बात नहीं करनी चाहिये ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ अगर कोई अच्छा खेलता है तो वह प्रदर्शन और वह खिलाड़ी सभी की नजर में होगा । मुझे और कुछ नहीं कहना है ।’’

भारतीय पेशेवर गोल्फ टूर के अध्यक्ष कपिल ने कहा कि लोगों को यह नहीं सोचना चाहिये कि कौन कप्तान है या कौन होना चाहिये । उनसे पूछा गया था कि क्या निकट भविष्य में टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को तीनों प्रारूपों में कप्तानी सौंपी जानी चाहिये ।

भारत के 1983 विश्व कप विजेता पूर्व कप्तान ने कहा ,‘‘ वे भारत के लिये खेल रहे हैं और यह सबसे बड़ी बात है । कप्तानी की बात है ही नहीं । आप देश की नुमाइंदगी कर रहे हैं जो सबसे अहम है । लोग देखते हैं कि कौन कप्तान है और कौन नहीं लेकिन मैं यह देखता हूं कि सभी भारत के लिये खेल रहे हैं ।’’

कपिल ने यह भी कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली का शानदार करियर रहा है लेकिन अब नयी पीढी जगह लेने के लिये तैयार है । उन्होंने कहा ,‘‘ उनका (विराट और रोहित) शानदार करियर रहा । उन्होंने भारत के लिये बहुत अच्छा खेला । अब नयी पीढी ने जिम्मेदारी संभाल ली है जिसे खुद को साबित करना है ।’’

Share:

  • पहलाज निहलानी का खुलासा: अनुराग कश्यप ने खुद लीक की थी उड़ता पंजाब?

    Sat Sep 13 , 2025
    मुंबई। साल 2016 में शाहिद कपूर और आलिया भट्ट (Shahid Kapoor and Alia Bhatt) की फिल्म उड़ता पंजाब (Udta Punjab) रिलीज हुई थी। इस फिल्म की रिलीज को लेकर उस वक्त काफी विवाद हुआ था। उस वक्त सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन के अध्यक्ष पहलाज निहलानी थे। अनुराग कश्यप उड़ता पंजाब के को-प्रोड्यूसर से। उस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved