
नई दिल्ली। भारत और ब्रिटेन (India and Britain) के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) (Free Trade Agreements (FTA) पर दोनों देश करीब आठ महीने के अंतराल के बाद सोमवार से फिर बातचीत शुरू करने वाले हैं। वार्ता का ताजा दौर नई दिल्ली में शुरू होगा, जिसके तहत ब्रिटेन के व्यापार एवं वाणिज्य मंत्री जोनाथन रेनॉल्ड्स (Jonathan Reynolds) भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे।
अधिकारियों के मुताबिक, बातचीत पहले हासिल हो चुकी प्रगति से आगे के लिए होगी। वार्ता के जरिये प्रयास लंबित मुद्दों को हल करना और तेजी से व्यापार करार को अंतिम रूप देना है। दोनों देशों के बीच एफटीए वार्ता 13 जनवरी 2022 को शुरू हुई थी। दिसंबर, 2023 तक कुल 13 दौर की बातचीत हो चुकी है। 14वां दौर 10 जनवरी, 2024 को शुरू हुआ था। मई, 2024 में ब्रिटेन में चुनाव की वजह से यह रुक गया था।
गौरतलब है कि एफटीए से दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश को बढ़ावा मिलेगा। इसके तहत दो देश अपने बीच व्यापार वाले अधिकतम उत्पादों पर सीमा शुल्क को या तो समाप्त कर देते हैं या काफी कम कर देते हैं। भारत और ब्रिटेन के बीच द्विपक्षीय व्यापार 2022-23 के 20.36 अरब अमेरिकी डॉलर से बढ़कर 2023-24 में 21.34 अरब डॉलर रहा था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved