Tamannaah Bhatiaमुंबई। तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा (Tamannaah Bhatia and Vijay Verma) के फैन्स उनकी शादी का इंतजार कर रहे थे, इस बीच उनके ब्रेकअप की खबरें (Breakup News) आने लगीं। रिपोर्ट्स हैं कि विजय और तमन्ना ने एक-दूसरे के फोटोज अपने सोशल मीडिया से डिलीट कर दिए। इसके बाद ही दोनों का रिश्ता टूटने की खबरें आने लगीं। दोनों की तरफ से इस बात पर कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है। अब तमन्ना भाटिया का एक इंटरव्यू आया है जिसमें वह प्यार के बारे में बोली हैं।
प्यार होना चाहिए अनकंडीशनल
ब्रेकअप की खबरों के बीच तमन्ना ने एक रीसेंट इंटरव्यू में प्यार पर बोला है। ल्यूक कॉटिन्हो के पॉडकास्ट पर तमन्ना बोलीं, ‘मुझे हाल ही में अहसास हुआ कि लोग प्यार और रिलेशनशिप में कन्फ्यूज हो जाते हैं। ऐसा सिर्फ औरत-मर्द के रिश्ते में नहीं बल्कि दोस्तों में भी होता है। जैसे ही प्यार कंडीशनल बनता है, मुझे लगता है कि प्यार वहीं से खत्म हो गया। प्यार बस अनकंडीशनल होना चाहिए।’
View this post on Instagram
ब्रेकअप की खबरों से दुखी फैन्स
तमन्ना और विजय के ब्रेकअप की खबरों से उनके चाहने वाले दुखी हैं। अभी इस पर न कोई ऑफिशियल बयान नहीं है, हालांकि कुछ रिपोर्ट्स का दावा है कि तमन्ना जल्दी शादी करना चाहती थीं। विजय कुछ वक्त और लेना चाह रहे थे। यही बात झगड़े की वजह बन गई और दोनों अलग हो गए। हालांकि जब तक दोनों में से कोई इस बात की पुष्टि न करे कुछ भी कहना मुश्किल है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved