
चेन्नई। तमिलनाडु (Tamil Nadu) से चेन्नई (Chennai) जाने वाली एक निजी एयरलाइन (Private airline) को रविवार को बम की धमकी (Bomb threat) दी गई। जांच के बाद यह अफवाह साबित हुई।
हवाई अड्डे के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, कोच्चि से करीब 85 यात्रियों को लेकर आ रही फ्लाइट की यहां उतरने पर गहन जांच की गई। उन्होंने बताया कि कोई विस्फोटक नहीं मिला। यह झूठी कॉल फोन पर की गई थी।
चेन्नई में रविवार देर रात निजी प्लेन को बम की धमकी मिली। प्लेन ने कोच्चि से उड़ाने भरी थी। उसमें 85 लोग सवार थे। चेन्नई एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि प्लेन को एयरपोर्ट पर उतारा गया। सभी यात्रियों को उतारकर फ्लाइट की तलाशी ली गई। जांच में बम की धमकी झूठी निकली। मामले की जांच की जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved