img-fluid

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन को किया गया चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती

July 21, 2025


चेन्नई । तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन (Tamil Nadu Chief Minister MK Stalin) को चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया (Admitted in Apollo Hospital Chennai) । अस्पताल ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल वो चिकित्सकों की निगरानी में हैं और उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है।


अपोलो अस्पताल के मेडिकल सर्विसेस निदेशक डॉ. अनिल बी.जी. ने बताया कि मुख्यमंत्री को सुबह टहलने के वक्त हल्का चक्कर महसूस हुआ, जिसके बाद उन्हें ग्रेम्स रोड स्थित अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया। अस्पताल में उनकी जांच की गई। वर्तमान में वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं और उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, यह एक सामान्य सी स्थिति है। चूंकि एम.के. स्टालिन तमिलनाडु के मुख्यमंत्री हैं, इसलिए डॉक्टरों और अधिकारियों ने उनकी सेहत को लेकर विशेष सावधानी बरती है। अस्पताल ने बताया कि मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य की पूरी जांच के लिए आवश्यक टेस्ट किए जा रहे हैं।

इन जांचों के पूरा होने के बाद उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। सूत्रों ने यह भी बताया कि डॉक्टरों ने मुख्यमंत्री को कुछ दिनों तक आराम करने की सलाह दी है। साथ ही, उनकी आगामी यात्राओं और कार्यक्रमों को अस्थायी रूप से स्थगित करने की सिफारिश की गई है। इस घटना से पहले मुख्यमंत्री ने सोमवार सुबह डीएमके मुख्यालय अरिवलायम का दौरा किया था।

10 जुलाई को एम.के. स्टालिन ने दो दिवसीय तिरुवरूर दौरे के दौरान सन्नाथी स्ट्रीट क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात की थी। उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत की, डीएमके की योजनाओं और उपलब्धियों के बारे में बताया, और स्वयं सदस्यता अभियान में हिस्सा लिया था। इस अभियान में तिरुवरूर के विधायक और जिला सचिव पूंडी के. कलाइवानन, उद्योग मंत्री टी.आर.बी. राजा, और स्कूल शिक्षा मंत्री अंबिल महेश पोय्यामोझी ने भी मुख्यमंत्री का साथ दिया था। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना की थी।

Share:

  • गोवा से इंदौर आ रही इंडिगो की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, 140 यात्री प्लेन में थे सवार

    Mon Jul 21 , 2025
    इंदौर: गोवा से इंदौर (Goa to Indore) आ रही इंडिगो की उड़ान संख्या 6E813 की सोमवार (21 जुलाई) को इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing) कराई गई. इस फ्लाइट में 140 यात्री सवार थे. लैंडिग गियर में तकनीकी खराबी की पायलट को जानकारी मिली थी. इसके बाद इंदौर एयरपोर्ट पर फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग करवाई गई. इंडिगो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved