
चेन्नई । तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन (Tamil Nadu Chief Minister MK Stalin) को चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया (Admitted in Apollo Hospital Chennai) । अस्पताल ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल वो चिकित्सकों की निगरानी में हैं और उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है।
अपोलो अस्पताल के मेडिकल सर्विसेस निदेशक डॉ. अनिल बी.जी. ने बताया कि मुख्यमंत्री को सुबह टहलने के वक्त हल्का चक्कर महसूस हुआ, जिसके बाद उन्हें ग्रेम्स रोड स्थित अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया। अस्पताल में उनकी जांच की गई। वर्तमान में वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं और उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, यह एक सामान्य सी स्थिति है। चूंकि एम.के. स्टालिन तमिलनाडु के मुख्यमंत्री हैं, इसलिए डॉक्टरों और अधिकारियों ने उनकी सेहत को लेकर विशेष सावधानी बरती है। अस्पताल ने बताया कि मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य की पूरी जांच के लिए आवश्यक टेस्ट किए जा रहे हैं।
इन जांचों के पूरा होने के बाद उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। सूत्रों ने यह भी बताया कि डॉक्टरों ने मुख्यमंत्री को कुछ दिनों तक आराम करने की सलाह दी है। साथ ही, उनकी आगामी यात्राओं और कार्यक्रमों को अस्थायी रूप से स्थगित करने की सिफारिश की गई है। इस घटना से पहले मुख्यमंत्री ने सोमवार सुबह डीएमके मुख्यालय अरिवलायम का दौरा किया था।
10 जुलाई को एम.के. स्टालिन ने दो दिवसीय तिरुवरूर दौरे के दौरान सन्नाथी स्ट्रीट क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात की थी। उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत की, डीएमके की योजनाओं और उपलब्धियों के बारे में बताया, और स्वयं सदस्यता अभियान में हिस्सा लिया था। इस अभियान में तिरुवरूर के विधायक और जिला सचिव पूंडी के. कलाइवानन, उद्योग मंत्री टी.आर.बी. राजा, और स्कूल शिक्षा मंत्री अंबिल महेश पोय्यामोझी ने भी मुख्यमंत्री का साथ दिया था। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना की थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved