img-fluid

Tamil Nadu : चेन्नई की तेल कंपनी के गोदाम में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की 14 गाड़ियां

August 18, 2022

नई दिल्‍ली । चेन्नई (Chennai) के वनगरम (vanagram) में एक तेल कंपनी के गोदाम (oil company warehouse) में आग (fire) लग गई. पुलिस अधिकारी की माने तो इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है. फिलहाल दमकल की 14 गाड़ियां मौके पर भेजी जा चुकी है. टीम आग को बुझाने की पूरी कोशिश में लगी है.


ग्रेटर नोएडा में भी लगी आग
उधर, ग्रेटर नोएडा में सौंदर्यम सोसाइटी की 27वीं मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में भीषण आग लग गई. आग लगने से लाखों का सामान जल कर राख हो गया. दमकल की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं लेकिन फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं चल सका है.

पिछले साल तमिलनाडु के विरुधुनगर में एक पटाखे की फैक्ट्री में आग लगी थी. इस भीषण आग में 11 लोगों की मौत हुई थी. जबकि 36 लोग घायल हैं. मुख्यमंत्री की तरफ से सभी मृतक के परिवारों 3 लाख रुपये की अनुग्रह राशिक जबकि गंभीर रूप से घायलों को 1 लाख रुपये देने का ऐलान किया गया था.

पटाखा फैक्ट्री में आग पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुख व्यक्त किया था. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा था कि तमिलनाडु के विरुधुनगर में पटाखा फैक्ट्री में आग की घटना दुखद है. इस दुख की घड़ी में मेरी सांत्वना शोकाकुल परिवारों के साथ है. मैं आशा करता हूं घायल जल्द ठीक होंगे. प्रभावितों की मदद के लिए अथॉरिटीज की तरफ से काम किया रहा है.

Share:

  • ब्रिटेन में महंगाई ने तोड़ा 40 साल का रिकार्ड, खाद्य पदार्थों और ऊर्जा कीमतों में बढ़ोतरी

    Thu Aug 18 , 2022
    लंदन। खाद्य पदार्थों (foodstuffs) और ऊर्जा कीमतों में बढ़ोतरी के चलते ब्रिटेन (Britain) की मुद्रास्फीति दर जुलाई में बढ़कर 40 साल के नए उच्चतम 10.1 प्रतिशत पर पहुंच गई। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (ओएनएस) ने बुधवार को कहा कि उपभोक्ता मूल्यों पर आधारित मुद्रास्फीति (inflation) दो अंकों में पहुंच गई है, जो जून में 9.4 प्रतिशत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved