img-fluid

तमिलनाडु भाषा युद्ध के लिए तैयार है, एमके स्टालिन के बयान पर अन्नामलाई का पलटवार

February 26, 2025

नई दिल्ली. तमिलनाडु (Tamil Nadu) के मुख्यमंत्री (CM) एमके स्टालिन (MK Stalin) ने हिंदी (Hindi) थोपने के खिलाफ अपने पुराने स्टैंड को दोहराया है और आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार थ्री लैंग्वेज पॉलिसी (Three Language Policy) राज्य में एक और लैंग्वेज वार की दिशा में बढ़ रही है. डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन केंद्र की भाषा नीति के बड़े विरोधी रहे हैं. उनका कहना है कि तमिलनाडु में हमेशा तमिल और इंग्लिश ही चलेगा और आरोप लगाया कि बीजेपी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार राज्य में हिंदी थोपने की कोशिश कर रही है.



मुख्यमंत्री स्टालिन ने कहा, “अगर केंद्र सरकार हिंदी थोपने की कोशिश करती है, तो हम इसके खिलाफ पूरी तरह तैयार हैं.” उन्होंने कहा कि तमिलनाडु सिर्फ तमिल और अंग्रेजी का पालन करेगा और हिंदी को थोपने की किसी भी कोशिश का विरोध करेगा. 1965 के हिंदी-विरोधी आंदोलनों का एग्जाम्पल देते हुए स्टालिन ने कहा कि 1965 में द्रविड़ आंदोलन ने सफलतापूर्वक हिंदी थोपने का विरोध किया था.

तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष का सीएम स्टालिन को जवाब
दूसरी ओर, तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष के अन्नामलाई ने स्टालिन की टिप्पणी के जवाब में कहा कि DMK की भाषा नीति में हिपोक्रेसी है. उन्होंने दावा किया कि जहां स्टालिन दावा करते हैं कि वह किसी भाषा का विरोध नहीं करते, वहीं तमिलनाडु के सरकारी स्कूलों के छात्रों को तीसरी भाषा सीखने का मौका नहीं दिया जाता है, जबकि प्राइवेट स्कूलों में यह सुविधा है. अन्नामलाई ने पूछा, “क्या स्टालिन का यह मतलब है कि अगर आप तीसरी भाषा सीखना चाहते हैं, तो आपको DMK सदस्यों द्वारा चलाए जा रहे सीबीएसई या मैट्रिकुलेशन स्कूलों में अपने बच्चों का दाखिला कराना चाहिए?”

अन्नामलाई ने DMK कार्यकर्ताओं पर भी तंज कसा जो हिंदी थोपने के खिलाफ विरोध कर रहे हैं. “आपकी पार्टी के सदस्य, जो पेंट के डिब्बे लेकर घूम रहे हैं, लगता है कि उन्होंने हिंदी और अंग्रेजी के बीच अंतर की जानकारी अपने बयान में स्पष्ट नहीं की.”

सीएम ने 5 मार्च को सर्वदलीय बैठक बुलाई
सीएम स्टालिन ने सचिवालय में कैबिनेट बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए ऐलान किया कि 5 मार्च को सभी दलों की एक बैठक बुलाई जाएगी. इस बैठक में जनगणना के मुद्दे पर चर्चा होगी, जिसे लेकर यह आशंका है कि तमिलनाडु अपनी लोकसभा की आठ सीटें खो सकता है, जिसका कारण उसके जनसंख्या नियोजन कार्यक्रमों की सफलता है.

जनगणना के मुद्दे पर चिंता जताते हुए स्टालिन ने कहा, “तमिलनाडु ने परिवार नियोजन कार्यक्रम के माध्यम से जनसंख्या नियंत्रण में सफलता हासिल की. अब हमारी जनसंख्या कम है, जिससे हमारी लोकसभा सीटें घटाई जा सकती हैं. इससे हमारे राष्ट्रीय मुद्दों पर आवाज उठाने की क्षमता प्रभावित हो सकती है.”

Share:

  • न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक घोटाले में प्रीति जिंटा का भी नाम शामिल, EOW बोली...

    Wed Feb 26 , 2025
    मुंबई। मुंबई में स्थित न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक (New India Co-operative Bank) में बीते दिनों 122 करोड़ रुपये के घोटाले की बात सामने आई थी। इस मामले की जांच EOW कर रही है। इस बीच न्यू कोऑपरेटिव बैंक (New India Co-operative Bank) द्वारा एक्ट्रेस प्रीति जिंटा को 18 करोड़ रुपये लोन दिए जाने और उसे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved