
चेन्नई. तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कुड्डालोर जिले में बीती रात एक भीषण सड़क दुर्घटना (Terrible road accident) में मरने वालों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है। इस दर्दनाक हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) पर कुछ समय के लिए यातायात भी बाधित रहा।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब तिरुचिरापल्ली से चेन्नई जा रही राज्य परिवहन निगम की एक बस राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजर रही थी। अचानक बस का एक टायर फट गया, जिससे चालक बस पर नियंत्रण खो बैठा। अनियंत्रित बस सड़क के बीच बने डिवाइडर पर चढ़ गई और उसे पार करते हुए विपरीत दिशा में चली गई।
बस से टकराई कारें और उड़ गए परखच्चे
गलत दिशा में पहुंचने के बाद बस की आमने-सामने की टक्कर चेन्नई से तिरुचिरापल्ली की ओर जा रही एक एसयूवी और एक कार से हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों निजी वाहनों के परखच्चे उड़ गए। शुरुआती जानकारी के मुताबिक इनमें सवार सात लोगों की मौके पर ही मौत होने की पुष्टि की गई थी। बाद में इलाज के दौरान दो अन्य लोगों ने दम तोड़ दिया। हादसे में बस और अन्य वाहनों में सवार कई यात्री घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, एंबुलेंस और बचाव दल मौके पर पहुंचे। घायलों को तुरंत बाहर निकालकर नजदीकी सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिनका इलाज जारी है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
टायर फटने की वजह से हुआ हादसा
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह बस का टायर फटना सामने आई है, हालांकि पूरे मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। परिवहन विभाग को भी घटना की जानकारी दे दी गई है। हादसे के बाद कुछ देर के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित रही, जिसे बाद में सामान्य कर दिया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved