
नई दिल्ली । तमिलनाडु पुलिस (Tamil Nadu Police) की आपत्ति जताने के बाद फ्रांस (France) के पेरिस (Paris) के नीलामी घर ‘क्रिस्टीज डॉट कॉम’ ने 1972 में राज्य के कोविलपट्टी से चुराई गई भगवान नटराज (Lord Nataraja) की 500 साल पुरानी मूर्ति की नीलामी (auction) रोक दी है। नीलामी पर रोक लगाने की कोशिशों की केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (nirmala sitharaman) ने भी सराहना की। क्रिस्टीज ने नटराज की यह मूर्ति शुक्रवार को दो से तीन लाख यूरो में नीलाम करने को लेकर अपनी वेबसाइट पर नोटिस जारी किया था।
तमिलनाडु के मूर्ति शाखा के पुलिस महानिदेशक के. जयंत मुरली की नजर इस नोटिस पर पढ़ी। उन्होंने सांस्कृतिक ठगी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मुहिम चला रहे ‘ऐन्टिक्वटीज कोलिजन’ और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को टैग करते हुए 13 दिसंबर को ट्वीट किया कि फ्रांस, नीलामी रोकिए। यह भारत में तमिलनाडु के शिव मंदिर श्री कोठंडा रामेश्वर से चुराई गई मूर्ति है। हमारे पास इसके सबूत हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved