
कुड्डालोर. तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कुड्डालोर (Cuddalore) में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। चेम्मनकुप्पम के पास एक मानवरहित (Unmanned) रेलवे क्रॉसिंग (railway crossing) पार कर रही स्कूल वैन (School van) को ट्रेन (train) ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद वैन करीब 50 मीटर तक घसीटती गई। वैन में सवार बच्चों में चीख पुकार मच गई। हादसे में तीन बच्चों की मौत हो गई। जबकि स्कूल वैन चालक समेत 10 लोग घायल हो गए।
चेम्मनकुप्पम के पास एक स्कूल वैन रेलवे पटरी पार करने का प्रयास कर रही थी। इस दौरान चिदंबरम जा रही एक यात्री रेलगाड़ी वैन से टकरा गई। लोगों ने बताया कि दुर्घटना के समय वैन में स्कूली बच्चे और ड्राइवर सवार थे। ट्रेन की टक्कर लगते ही मौके पर चीख पुकार मचने लगी। टक्कर की आवाज सुनकर लोग घटनास्थल पर पहुंचे और बच्चों को बचाने की कोशिश की।
हादसे में तीन बच्चों की मौत हो गई। उनकी पहचान की जा रही है। जबकि गंभीर रूप से घायल ड्राइवर और बच्चों सहित घायलों को कुड्डालोर सरकारी अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सा अधिकारी उनकी स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। आशंका है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
स्थानीय निवासियों और रेलवे अधिकारियों के मुताबिक हादसा स्कूल वैन चालक की कथित लापरवाही के कारण हुआ। मामले की जांच रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और जिला प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
लोगों में आक्रोश, घायल बच्चों की मदद की
हादसे के बाद बड़ी संख्या में लोग रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंच गए। लोगों ने घायल बच्चों की मदद की। इसके बाद लोगों में आक्रोश नजर आया। उन्होंने स्कूलों के पास सख्त सुरक्षा उपायों की मांग की। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved