
चेन्नई। तमिलनाडु (Tamil Nadu) के करूर (Karur) में तमिलगा वेत्री कषगम (Tamilaga Vetri Kazhagam- TVK) की रैली में भगदड़ मचने के एक दिन बाद पार्टी प्रमुख और अभिनेता से नेता बने विजय (Actor-turned-politician Vijay) के चेन्नई स्थित आवास को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस धमकी के बाद चेन्नई पुलिस ने उनकी और नीलांकरई स्थित उनके आवास की सुरक्षा कड़ी कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही और धमकी देने वालों का पता लगा रही है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि धमके देने वाले का मकसद क्या था? करूर में भगदड़ मचने के बाद विजय चेन्नई लौट आए थे। उसके बाद से ही पुलिस ने उनके आवास पर सुरक्षा बढ़ा दी थी लेकिन बम की धमकी के बाद वहां चेन्नई पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया है।
बम की धमकी मिलने के बाद खोजी कुत्तों के साथ बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया और विजय के घर की कोने-कोने की गहन सुरक्षा जांच की गई है। हालांकि, अभी तक तलाशी अभियान में कुछ भी नहीं मिल सका है। पुलिस ने विजय के समर्थकों और आमलोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। दूसरी तरफ, भगदड़ की घटना को लेकर विभिन्न हलकों से आलोचनाओं का सामना कर रहे विजय ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और पीड़ित परिवारों को 20-20 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है।
मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 40
इस बीच, शनिवार की देर शाम TVK की रैली में मची भगदड़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर रविवार को 40 हो गई है। घटना में घायल हुए 60 से अधिक लोगों का इलाज किया जा रहा है और कम से कम दो की हालत गंभीर बनी हुई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।
विजय के नेतृत्व वाले टीवीके ने मद्रास हाई कोर्ट की मदुरै पीठ में याचिका दायर कर भगदड़ की सीबीआई या स्वतंत्र जांच की मांग की। करूर पुलिस ने टीवीके पदाधिकारियों के खिलाफ लापरवाही समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं फोरेंसिक विशेषज्ञों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। करूर में व्यापारियों, दुकानों और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों से जुड़े लोगों ने इस घटना में मारे गये लोगों की मौत पर दुख जताया और अपना कामकाज बंद रखा।
जस्टिस अरुणा जगदीशन ने किया मुआयना
घटना में दस बच्चों की मौत हो गई जिनमें पांच लड़के और इतनी ही लड़कियां शामिल हैं। घटना में 17 महिलाओं और 13 पुरुषों की भी मौत हुई है। तमिलनाडु सरकार द्वारा गठित जांच आयोग का नेतृत्व कर रहीं जस्टिस अरुणा जगदीशन ने करूर अस्पताल जाकर प्रभावित लोगों से बात की है और भगदड़ स्थल का निरीक्षण किया है। उन्होंने रविवार को अधिकारियों से भी पूछताछ की।
राजनीतिक हस्तियों ने जताया दुख
मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन और विपक्ष के नेता एडप्पादी के पलानीस्वामी, भाजपा के नैनार नागेन्द्रन और के अन्नामलाई, वीसीके प्रमुख थोल थिरुमावलवन, पीएमके के शीर्ष नेता अंबुमणि रामदास समेत कई राजनीतिक दलों के नेता अस्पताल गये। रजनीकांत और मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) प्रमुख कमल हासन समेत कई हस्तियों ने इस घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved