img-fluid

Tamil Nadu: दो मंत्रियों बालाजी और पोनमुडी ने दिया इस्तीफा, जानें क्या है मामला?

April 28, 2025

चेन्नई। तमिलनाडु (Tamil Nadu) के विवादित मंत्री और वरिष्ठ डीएमके नेता सेंथिल बालाजी (Senior DMK leader Senthil Balaji) और के पोनमुडी (K Ponmudi) ने रविवार रात राज्य कैबिनेट से इस्तीफा (Resignation Cabinet) दे दिया। कुछ दिन पहले ही बालाजी को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court .) ने पद और आजादी के बीच एक का चयन करने को कहा था। उनका इस्तीफा शीर्ष अदालत में उनकी अगली सुनवाई की पूर्व संध्या पर आया है। पोनमुडी को महिलाओं, शैव और वैष्णव धर्म पर उनके अश्लील मजाक के लिए मद्रास हाई कोर्ट (Madras High Court) ने फटकार लगाई थी। मुख्यमंत्री एम के स्टालिन (Chief Minister MK Stalin) ने अपने मंत्रिमंडल में मामूली फेरबदल करते हुए बालाजी के भारी-भरकम विभागों बिजली, और आबकारी एवं निषेध को क्रमशः परिवहन मंत्री एस एस शिवशंकर और आवास मंत्री एस मुथुसामी को आवंटित किया है। आबकारी विभाग राज्य द्वारा संचालित शराब एकाधिकार तमिलनाडु राज्य विपणन निगम (TASMAC) को नियंत्रित करता है।


पोनमुडी के वन मंत्रालय को खादी मंत्री आर एस राजकन्नप्पन को अतिरिक्त प्रभार के रूप में आवंटित किया गया है। स्टालिन ने टी मनो थंगराज को भी कैबिनेट में वापस लेकर आए हैं, जिन्हें सितंबर 2024 में कैबिनेट से हटा दिया गया था। मंत्री पद के लिए मनोनीत थंगराज के पोर्टफोलियो की घोषणा अभी बाकी है। राजभवन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि राज्यपाल आर एन रवि सोमवार को शाम छह बजे उन्हें शपथ दिलाएंगे। बालाजी को 15 महीने जेल में बिताने के बाद 26 सितंबर, 2024 को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत दायर मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जमानत पर रिहा कर दिया था। इसके तीन दिन बाद ही उन्हें फिर से मंत्रिमंडल में शामिल कर लिया गया और उन्हें बिजली और आबकारी मंत्रालय वापस दे दिए गए।

पोनमुडी को हाल ही में डीएमके के उप सचिव पद से हटा दिया गया था। 6 अप्रैल को उनके भाषण ने विवाद पैदा कर दिया था, जिसके बाद मद्रास हाईकोर्ट ने उनके खिलाफ केस शुरू किया था। इसके अलावा, सुप्रीम कोर्ट ने 24 अप्रैल को बालाजी से कहा था कि वह अपने पद और जमानत के बीच किसी एक को चुनें, क्योंकि ईडी ने उन्हें जून 2023 में नौकरी के लिए पैसे लेने के घोटाले में गिरफ्तार किया था। यह घोटाला 2011-2016 की एआईएडीएमके सरकार में परिवहन मंत्री के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान हुआ था। इसके बाद उन्होंने डीएमके का दामन थाम लिया था।

Share:

  • ब्रिटिश पाकिस्तानियों को भारतीयों ने दिया करारा जवाब, लंदन की सड़कों पर गूंजा वंदे मातरम...

    Mon Apr 28 , 2025
    लंदन। पाकिस्तान और भारत (Pakistan and India) के बीच तल्खी का एक नजारा ब्रिटेन (Britain) की सड़कों पर भी देखने को मिला। खबर है कि भारतीय उच्चायोग (Indian High Commission) के बाहर प्रदर्शन कर रहे ब्रिटिश पाकिस्तानियों (British Pakistanis) को भारतीय मूल के लोगों ने करारा जवाब दिया। यहां ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारों का जवाब […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved