img-fluid

कोयंबटूर कार विस्फोट की एनआईए से जांच कराने की सिफारिश की तमिलनाडु सरकार ने

October 26, 2022


चेन्नई । तमिलनाडु सरकार (Tamilnadu Government) ने बुधवार को कोयंबटूर कार विस्फोट (Coimbatore Car Blast) की एनआईए (NIA) से जांच (Probe) कराने की सिफारिश की (Recommends) । मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद सरकार ने एनआईए जांच की सिफारिश की । बैठक में मुख्य सचिव वी. इराई अंबू, गृह सचिव फणींद्र रेड्डी, पुलिस महानिदेशक सी. सिलेंद्रबाबू और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों सहित राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।


रविवार की सुबह, 25 वर्षीय जमीशा मुबीन की संगमेश्वर मंदिर, उक्कड़म के पास कार में विस्फोट के बाद मौत हो गई थी । पुलिस ने मुबीन के आवास पर छापेमारी करते हुए बड़ी मात्रा में पोटेशियम नाइट्रेट और सल्फर पाया, जिसका इस्तेमाल देशी बम बनाने के लिए किया गया था।

पुलिस ने बाद में जमीशा के पांच साथियों को गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार आरोपियों में मोहम्मद तालका भी शामिल है। तालका, जो 14 फरवरी 1998 को कोयंबटूर सीरियल बम धमाकों के पीछे आतंकी संगठन अल-उम्मा के संस्थापक एस.ए. बाशा के भाई नवाब खान का बेटा है। कोयंबटूर सीरियल बम धमाकों में 56 लोगों की मौत हो गई थी और 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे ।

 

गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपी मोहम्मद अजहरुद्दीन, मोहम्मद रियाज, फिरोज इस्माइल और मोहम्मद नवाज इस्माइल हैं। इनमें से इस्माइल को यूएई सरकार ने 2020 में इस्लामिक स्टेट से जुड़े होने के बाद निर्वासित कर दिया था।

अन्नाद्रमुक नेता एडप्पादी के. पलानीस्वामी, ओ. पनीरसेल्वम और राज्य भाजपा अध्यक्ष के. अन्नामलाई सहित विपक्षी नेताओं ने राज्य सरकार पर निशाना साधा । प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर एनआईए जांच की मांग की थी ।

Share:

  • काशी में दिव्य और भव्य देव दीपावली की तैयारियों में जुटी योगी सरकार

    Wed Oct 26 , 2022
    लखनऊ । योगी सरकार (Yogi Government) काशी में (In Kashi) दिव्य और भव्य देव दीपावली (Divine and Grand Dev Deepawali) की तैयारियों में जुट गई है (Engaged in Preparations) । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी के मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा से देव दीपावली की तैयारियों के बारे में जानकारी ली, साथ ही देव दीपावली के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved