
चेन्नई । मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (Chief Minister MK Stalin) ने कहा कि तमिलनाडु के निम्न श्रेणी कर्मचारियों और पेंशनरों (Tamilnadu’s lower grade Employees and Pensioners) को विशेष पोंगल बोनस दिया जाएगा (Will be given special Pongal Bonus) । मुख्यमंत्री ने इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी कर दिया ।
सरकारी आदेश के अनुसार, सी और डी श्रेणी के कर्मचारियों को पोंगल के मौके पर 3,000 रुपए का अतिरिक्त बोनस दिया जाएगा, वहीं सी और डी श्रेणी के पेंशनरों तथा पारिवारिक पेंशन पाने वालों को 1,000 रुपए की विशेष सहायता राशि प्रदान की जाएगी। इस कदम का उद्देश्य त्योहार के समय आर्थिक रूप से कमजोर कर्मचारियों और सेवानिवृत्त कर्मियों को राहत देना है, जिनकी आय सीमित और निश्चित होती है।
इस योजना को लागू करने के लिए राज्य सरकार ने कुल 183.86 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की है। यह राशि सी और डी श्रेणी के पेंशनरों, पारिवारिक पेंशनरों और पात्र पूर्व ग्राम अधिकारियों को पोंगल बोनस के भुगतान के लिए इस्तेमाल की जाएगी। सरकार ने वित्त विभाग को निर्देश दिया है कि धनराशि बिना किसी देरी के जारी की जाए ताकि लाभार्थियों को पोंगल से पहले समय पर बोनस मिल सके।
सरकार ने यह लाभ उन कर्मचारियों तक भी बढ़ाया है जो लंपसम और समेकित वेतन पर काम कर रहे हैं। ऐसे कर्मचारियों को भी पोंगल पैकेज के तहत 1,000 रुपए की विशेष राशि दी जाएगी। इससे राज्य के विभिन्न सरकारी विभागों और संस्थानों में कार्यरत हजारों अस्थायी और संविदा कर्मचारियों को लाभ मिलने की उम्मीद है।
अधिकारियों का कहना है कि यह फैसला सरकार के समावेशी विकास और कर्मचारी हितैषी सोच को दर्शाता है। कम आय वाले वर्गों को वित्तीय सहायता देकर सरकार चाहती है कि परिवार पोंगल से जुड़े खर्चों को आसानी से संभाल सकें और आर्थिक स्थिरता बनी रहे।
कर्मचारी संगठनों ने इस घोषणा का स्वागत किया है। उनका कहना है कि बढ़ती महंगाई के बीच यह बोनस समय पर मिलना कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए बड़ी राहत साबित होगा। अब जब आवश्यक धनराशि मंजूर हो चुकी है, सभी विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि भुगतान की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी की जाए, ताकि पोंगल से पहले सभी पात्र लाभार्थियों तक बोनस पहुंच सके।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved