img-fluid

टी 20 विश्व कप में हिस्सा नहीं लेंगे तमीम इकबाल, बतायी यह वजह

September 01, 2021

ढाका । बांग्लादेश (Bangladesh) के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) संयुक्त अरब अमीरात में इस साल खेले जाने वाले आगामी टी 20 विश्व कप (t20 world cup) से अपना नाम वापस ले लिया है। तमीम ने घोषणा का कि वह टी 20 विश्व कप के चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं।

तमीम को इस साल अप्रैल में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान घुटने में चोट लग गई थी और उसके बाद वहजिम्बाब्वे और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो गए थे।


तमीम ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किए गए एक वीडियो संदेश में कहा, “मैंने अभी कुछ मिनट पहले बोर्ड अध्यक्ष पापोन भाई (नजमुल हसन) और मुख्य चयनकर्ता नन्नो भाई (मिन्हाजुल आबेदीन) को फोन किया और मैंने उनसे कहा कि मुझे नहीं लगता कि मुझे टी 20 विश्व कप में खेलना चाहिए और मैं इसके लिए उपलब्ध नहीं रहूंगा। मैंने जो फैसला लिया है,उस पर कायम रहूंगा। मैं संन्यास नहीं ले रहा हूं। यह सिर्फ इतना है कि मैं इस विश्व कप के लिए उपलब्ध नहीं हूं।”

उन्होंने कहा,”मुझे लगता है कि गेम-प्लान सबसे बड़े कारणों में से एक है, क्योंकि मैं इस प्रारूप को लंबे समय तक नहीं खेल रहा हूं और दूसरी घुटने की चोट है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह एक बड़ी समस्या है क्योंकि मुझे लगता है कि मैं विश्व कप तक ठीक हो पाऊंगा।” बता दें कि बांग्लादेश आज शाम से शुरू हो रहे पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा।

Share:

  • ब्राजील के इस सांप के जहर से खत्‍म हो सकता है कोरोना वायरस, रिसर्च में खुलासा

    Wed Sep 1 , 2021
    कोरोना वायरस(corona virus) ने मानव जीवन को अस्‍त व्‍यस्‍त करके रखा है, कोरोना महामारी पर लगातार नई रिसर्च किये जा रहें हैं । इससे बचने के लिए दुनिया के कई देशों में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू है। इसी बीच ब्राजील के शोधकर्ताओं ने पाया है कि एक खास प्रकार के सांप का जहर कोरोना वायरस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved