इन्दौर। आज तडक़े मानपुर क्षेत्र (Manpur Area) में आइल से भरा एक टैंकर (Tanker) खड़े ट्रक (Truck) में जा घुसा, जिससे टैंकर के अगले हिस्से में आग लग गई। आगजनी की घटना में कैबिन में फंसा ड्राइवर (Driver) मौके पर ही जल मरा, जबकि क्लीनर भी बदहवास हो गया। घने कोहरे या फिर ड्राइवर को नींद की झपकी लगने से हादसा होने की आंशका है।
मानपुर पुलिस (Manpur Police) ने बताया कि थाने से कुछ ही दूरी पर हादसा हुआ। आईल से भरा टैंकर क्रमांक एमएच 20 जीसी 2181 धामनोद की तरफ से इंदौर आ रहा था। एकाएक टैंकर के चालक ने वाहन से नियंत्रण खोया और सडक़ किनारे खड़े ट्रक में जा घुसा। टैंकर रफ्तार में था, जिससे उसका अगला हिस्सा बुरी तरह जल गया, बाद में उसमें आग लग गई। घटना के बाद महू छावनी की फायर ब्रिगेड़ मौके पर आई और आग बुझाने का प्रयास किया गया, जब तक आग बुझे तब तक उसमें सवार ड्राइवर की जलकर मौत हो गई। पास में क्लीनर भी बदहवास पड़ा था। बताया जा रहा है कि दोनों कैबिन दबने से उसमें फंस गए थे। पुलिस ने टैंकर को मौके से हटाकर थाने खड़ा करवाया है। हादसे का कारण कोहरा या फिर ड्राइवर की नींद की झपकी लगना है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved