
डेस्क: अफगानिस्तान (Afghanistan) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच सीमा पर तनाव (Tension Border) एक बार फिर उफान पर है. दोनों देशों के बीच चल रही झड़पों ने न केवल सीमावर्ती इलाकों को दहला दिया, बल्कि दक्षिण एशिया (South Asia) की सुरक्षा स्थिति को भी अस्थिर कर दिया है. ताजा घटनाक्रम में स्पिन बोल्डक क्षेत्र में दोनों सेनाओं के बीच हुए संघर्ष के बाद 48 घंटे का युद्ध विराम (Ceasefire) घोषित किया गया है, लेकिन इस युद्ध विराम से पहले सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हुए, जिन्होंने पूरे विवाद को और गरमा दिया.
युद्ध विराम से कुछ ही घंटे पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर कुछ वीडियो सामने आए, जिनमें कथित तौर पर तालिबान बलों को पाकिस्तानी टैंकों पर कब्जा करते हुए दिखाया गया था. तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने दावा किया कि उनके लड़ाकों ने पाकिस्तान की गोलाबारी का जवाब देते हुए कई पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया, कुछ सैन्य प्रतिष्ठानों को नष्ट किया और पाकिस्तानी टैंक और हथियार जब्त किए.
दावा किया गया है कि वीडियो में दिखाए गए टैंक दरअसल सोवियत युग के टी-55 टैंक थे, जो अफगान सेना के पुराने भंडार का हिस्सा हैं और 1980 के दशक से इस्तेमाल में हैं. वायरल वीडियो को लोग AI जेनरेटेड मान रहे हैं. इस वजह से एबीपी न्यूज़ वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. दूसरी ओर, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने इस दावे को पूरी तरह नकारते हुए कहा, ”वे जिन टैंकों को हमारा बता रहे हैं, हमारे पास वैसे टैंक हैं ही नहीं. शायद उन्होंने वो टैंक किसी कबाड़ वाले से खरीद लिए हों.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved