img-fluid

वीर पहाड़िया संग अपने रिश्ते पर तारा सुतारिया ने लगाई मुहर

August 01, 2025

डेस्क। बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा तारा सुतारिया (Tara Sutaria) इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी लव लाइफ (Love Life) को लेकर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर उनकी और वीर पहाड़िया (Veer Pahariya) की जोड़ी को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त चर्चा है। हालांकि दोनों ने अब तक अपने रिश्ते को सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं किया है, लेकिन हाल ही में दिए एक इंटरव्यू ने अफवाहों को और हवा दे दी है।

तारा सुतारिया ने एक पॉडकास्ट में अपनी निजी जिंदगी को लेकर बातें कीं, जहां उन्होंने अपने रिश्ते की पुष्टि तो नहीं की, लेकिन ये जरूर कहा कि वो अपने रिलेशनशिप को लेकर बहुत खुश हैं और इतनी खुश हैं कि खुद को चांद पर महसूस करती हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या वो अपने पार्टनर के साथ चांदनी रातों का लुत्फ उठाती हैं, तो तारा ने मुस्कराते हुए जवाब दिया कि ‘हां, ये अनुभव बेहद खास होता है, बिल्कुल चौदहवीं के चांद जैसा।’


इस बातचीत में तारा ने साफ किया कि प्यार उनके लिए सबसे जरूरी चीज है और वो हमेशा से इसे सबसे ऊपर रखती हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे अपने प्यार पर भरोसा रहा। मैं उन लोगों में से हूं जो प्यार में यकीन रखते हैं।’ हालांकि इस बातचीत के दौरान उन्होंने वीर पहाड़िया का नाम तो नहीं लिया लेकिन अब फैंस उनका नाम सीधे वीर से ही जोड़कर देख रहे हैं। इस बातचीत के दौरान उन्होंने ये भी कहा कि जब आप प्यार को जरूरत से ज्यादा खोजने लगते हैं, तो वो अक्सर दूर चला जाता है। लेकिन जब सही वक्त आता है, तो वो अपने आप आपके जीवन में आ जाता है।

Share:

  • ट्रंप की नई टैरिफ नीति ने बढ़ाई एशियाई बाजारों की बेचैनी, शेयर बाजारों में गिरावट

    Fri Aug 1 , 2025
    नई दिल्ली। दुनिया के सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंजों (Stock Exchanges) में से एक वॉल स्ट्रीट (Wall Street) पर अस्थिर कारोबार (Volatile Business) करने के बाद शुक्रवार को एशियाई बाजारों (Asian Markets) में गिरावट दर्ज की गई है। निवेशकों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 68 देशों और यूरोपीय संघ पर अगले सात दिनों में लागू होने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved