img-fluid

तारक मेहता: घरवालों ने किया टप्पू और सोनू को अलग, तो भड़क गए यूजर्स

March 04, 2025

मुंबई। टीवी का फेमस सिटकॉम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehata ka Ulta Chashma) हमेशा से ही दर्शकों का फेवरेट रहा है। इस शो (Sho) के कलाकारों को भी खूब पसंद किया जाता है। इन दिनों में हाई वोल्टेज ड्रामा (High Voltage Drama) चल रहा है, जो दर्शकों को जरा भी पसंद नहीं आ रहा है। ऐसे में ये शो अपने लेटेस्ट ट्रैक की वजह से आलोचनाओं का सामना कर रहा है। यूजर्स इस शो को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। कई यूजर्स का कहना है कि अच्छे खासे कॉमेडी को शो के मेकर्स ने सास-बहु ड्रामा बना दिया है। आइए जानते हैं आखिर ऐसा क्या हुआ इस शो में।

क्या टप्पू और सोनू हो जाएंगे अलग?
दरअसल, इन दिनों शो में एक अलग की कहानी दिखाई जा रही है। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में सोनू और टप्पू को अलग करने की कहानी दिखाई दिखाई जा रही है। आत्माराम अपनी बेटी सोनू को टप्पू के साथ नहीं देखना चाहते हैं। इसी के चलते सोनू की शादी टप्पू से न करवा कर किसी और से करवा रहे हैं। अब ऐसे में भला टप्पू के दादा जी पीछे कैसे रहते। उन्होंने भी टप्पू की शादी की जिद पकड़ ली है।


शो के प्रोमो ने मचाया बवाल
हाल ही में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का नया प्रोमो जारी किया गया। इस प्रोमो में दिखाया गया कि किसी और लड़के के साथ सोनू की सगाई हो जाती है। सोनू अपने मंगेतर संग कार में बैठकर जैसे ही जाने लगती है टप्पू उसके पास जाने और उससे बात करने की कोशिश करता है। ये एपिसोड बेहद ही ड्रैमेटिकल होने वाला है।

फैंस का फूटा गुस्सा
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो के टप्पू और सोनू के शादी वाले ट्रैक को देखकर लोगों काफी नाराज नजर आ रहे हैं। एक नेटिजन्स ने लिखा, ‘अब तक का सबसे बड़ा डिजास्ट।’ एक यूजर ने कमेंट किया, “कबाड़ा कर दिया शो का।’ एक यूजर ने मजाक उड़ाते हुए लिखा, ‘पोपटलाल की शादी तो करवा नहीं पाए, ये बच्चों की शादी करवा रही है।’ एक लिखता है, ‘ये सीरियल बना था सास बहू की टॉक्सिसिटी से बचने के लिए लेकिन ये उसकी राह पर चल पड़ा है।’ एक लिखता है, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा तो कब का खत्म हो चुका है, अब ये लोग पैसा बना रहे हैं।’ एक ने कहा, ‘इससे अच्छा है कि अनुपमा देख लो।’

Share:

  • दूसरे के नाम पर लाखों का सामान फाइनेंस, अब मिल रही बम से उड़ाने की धमकी

    Tue Mar 4 , 2025
    गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां दो भाइयों ने दूसरे शख्स के नाम से स्कॉर्पियो कार, बुलेट बाइक, स्कूटी और दो एसी फाइनेंस करा लीं. सभी सामान उन्होंने अपने पास रख लिया. इसकी जानकरी जब पीड़ित को हुई तो उसने आरोपी भाइयों से किश्त जमा करने को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved