img-fluid

जवाहर मार्ग से चंद्रभागा तक की नई सडक़ का काम 31 मार्च तक पूरा करने का टारगेट

February 16, 2023

इंदौर (Indore)। जवाहर मार्ग से चंद्रभागा (Chandrabhaga to Jawahar Marg) के लिए बनाई जा रही नई रिवर साइड कारिडोर सडक़ का काम 31 मार्च तक हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि जल्द से जल्द सडक़ शुरू की जा सके। वहां अभी भी तीन बाधक मकानों के हिस्से और एक धर्मस्थल का हिस्सा हटाया जाना है। सडक़ का अधिकांश काम पूरा कर लिया गया है।

जवाहर मार्ग से यातायात का दबाव कम करने के लिए नगर निगम ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत कई बाधक मकान-दुकान के हिस्से हटाकर चंद्रभागा तक सडक़ का निर्माण कार्य शुरू किया था, लेकिन कान्ह नदी के छोर पर बनाई जा रही विशालकाय दीवार के कारण सर्वाधिक समय लग गया और बाद मेें बाधाओं के कारण जैसे-तैसे काम रुक-रुककर चलता रहा। कल स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कार्यों को लेकर बैठक के दौरान निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल ने रिवर साइड कारिडोर सडक़ के मामले को लेकर अफसरों के साथ-साथ वहां मौजूद ठेकेदार को भी फटकार लगाई और निर्देश दिए कि अब 31 मार्च तक हर हाल में सडक़ का सारा काम पूरा कर लिया जाए। अफसरों ने बताया कि वहां तीन बाधक मकान और एक धर्मस्थल को हटाया जाना है, तो उन्होंने 15 दिन में यह कार्रवाई पूरी कर शेष बचे काम जल्द से जल्द पूरे करने को कहा। धर्मस्थल के हिस्से को हटाने को लेकर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अधिकारी दो से तीन बार मंदिर समिति के सदस्यों के साथ-साथ रहवासियों की बैठक ले चुके हैं, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला।


चार साल में भी नहीं बन पाई यह सडक़
नगर निगम ने इस सडक़ का काम चार साल पहले शुरू किया था। सर्वाधिक बाधाएं तोड़ा क्षेत्र में थीं, जिन्हें कुछ दिनों में ही हटा लिया गया और शुरुआती दौर में काम तेजी से चला, लेकिन बाद में कार्य की गति धीमी हो गई। इस मामले में अफसरों का कहना है कि कोरोनाकाल के दौरान काम बंद रहा था और नदी के हिस्से में बार-बार बाउंड्रीवाल ढहने से देरी हुई है। अब बचे काम जल्द से जल्द पूरे करा लिए हैं।

Share:

  • शादी करने की जिद कर रही थी महिला, सिक्योरिटी गार्ड ने कर दी हत्या

    Thu Feb 16 , 2023
    थाणे। महाराष्ट्र के थाणे के नवी मुंबई में पुलिस ने एक सिक्योरिटी गार्ड को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि सिक्योरिटी गार्ड ने एक महिला की हत्या कर उसके शव को झाड़ियों में छिपा दिया था। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि महिला उसकी प्रेमिका थी लेकिन वह उस पर शादी करने का दबाव बना […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved