
डेस्क। घरेलू शेयर बाजार (Domestic Stock Market) को गुरुवार को भारत (India) पर लागू 50 प्रतिशत अमेरिकी टैरिफ (US Tariff) का जोरदार झटका लगा। शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) कारोबार के आखिर में 705.97 अंक की भारी गिरावट के साथ 80,080.57 के लेवल पर बंद हुआ। इसी तरह, एनएसई का निफ्टी (Nifty) भी 211.15 अंक लुढ़ककर 24,500.90 के लेवल पर टिका। 28 अगस्त के कारोबार में लगभग सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। सिर्फ कंज्यूमर ड्यूरेबल्स ही ऐसा सेक्टर रहा जो हरे निशान में बंद हुआ। जबकि बैंकिंग, आईटी, रीयल्टी, एफएमसीजी, और टेलीकॉम सेक्टरों में 1% तक की गिरावट दर्ज की गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved