img-fluid

भारत में जल्‍द लॉन्‍च हो सकती है Tata की ये नई कार, देखें फीचर्स में क्‍या मिलेगा खास

October 22, 2021

नई दिल्ली । देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी Tata मोटर्स जल्द ही भारत में टाटा टियागो का सीएनजी वर्जन लॉन्च करेगी। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि टाटा मोटर्स के चुनिंदा डीलरशिप ने आगामी टियागो सीएनजी के लिए अनौपचारिक बुकिंग पहले ही शुरू कर दी हैं। बता दें, कंपनी भारतीय बाजार में एक के बाद एक नई कारें लॉन्च कर रही है। कुछ ही दिनों पहले कंपनी ने देश में बिल्कुल-नई Tata Punch सब-कॉम्पैक्ट SUV लॉन्च की थी। अब, कार निर्माता जल्द ही भारत में टाटा टियागो का सीएनजी वर्जन लॉन्च करने की योजना बना रहा है।

Tiago CNG के लॉन्च टाइमलाइन पर रिपोर्ट



फिलहाल खबर है, कि आगामी टाटा टियागो सीएनजी बॉम्बे स्थित घरेलू कार निर्माता की पहली सीएनजी कार होगी। कंपनी ने अभी तक भारत में Tiago CNG के लॉन्च टाइमलाइन के बारे में आधिकारिक तौर पर कोई खुलासा नहीं किया है। हालांकि, दिल्ली-एनसीआर में डीलरशिप सूत्रों के मुताबिक, नई टाटा टियागो सीएनजी अगले महीने के अंत तक या दिसंबर की शुरुआत में देश में लॉन्च की जाएगी। अगर आप इस कार को बुक करने की इच्छा रखते हैं, तो डीलरशिप ने इसके लिए प्री-बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर दिया है।

बता दें, टाटा टियागो का वर्तमान में पेट्रोल वैरिएंट पांच वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 4.99 लाख रुपये से 7.04 लाख रुपये, एक्स-शोरूम दिल्ली के बीच तय की गई है। टाटा मोटर्स इस हैचबैक के मिड-स्पेक एक्सटी और एक्सजेड वेरिएंट में आगामी सीएनजी वर्जन की पेशकश कर सकती है। जिसकी कीमत 50 से 60 हजार रुपये ज्यादा होगी।

वर्तमान में, Tiago BS6 कंम्पलाइंट 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर, नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन से लैस है, यह मोटर 6000 RPM पर 86 PS की पावर और 3300 RPM पर 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। इस इंजन को मानक के रूप में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है,और इसे वैकल्पिक 5-स्पीड एएमटी भी मिलता है।

Share:

  • बुझो तो जाने — आज की पहेली

    Fri Oct 22 , 2021
    22 अक्टूबर 2021 1. उल्टा कर दो रंग भरूं, सीधा रखो मैं फल हूं। बीमारों का दोस्त हूं मैं, देता उन्हें बहुत बल हूं। उत्तर……चीकू 2 . कठोर भी हूं और महंगा भी, उलटा कर दो सफर करूं। करवा दूं सबमें झगड़ा, मुंह में रख लो प्राण हरूं। उत्तर……हीरा 3. उलटा करो नदी की धारा, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved