
नई दिल्ली । देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी Tata मोटर्स जल्द ही भारत में टाटा टियागो का सीएनजी वर्जन लॉन्च करेगी। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि टाटा मोटर्स के चुनिंदा डीलरशिप ने आगामी टियागो सीएनजी के लिए अनौपचारिक बुकिंग पहले ही शुरू कर दी हैं। बता दें, कंपनी भारतीय बाजार में एक के बाद एक नई कारें लॉन्च कर रही है। कुछ ही दिनों पहले कंपनी ने देश में बिल्कुल-नई Tata Punch सब-कॉम्पैक्ट SUV लॉन्च की थी। अब, कार निर्माता जल्द ही भारत में टाटा टियागो का सीएनजी वर्जन लॉन्च करने की योजना बना रहा है।
Tiago CNG के लॉन्च टाइमलाइन पर रिपोर्ट
बता दें, टाटा टियागो का वर्तमान में पेट्रोल वैरिएंट पांच वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 4.99 लाख रुपये से 7.04 लाख रुपये, एक्स-शोरूम दिल्ली के बीच तय की गई है। टाटा मोटर्स इस हैचबैक के मिड-स्पेक एक्सटी और एक्सजेड वेरिएंट में आगामी सीएनजी वर्जन की पेशकश कर सकती है। जिसकी कीमत 50 से 60 हजार रुपये ज्यादा होगी।
वर्तमान में, Tiago BS6 कंम्पलाइंट 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर, नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन से लैस है, यह मोटर 6000 RPM पर 86 PS की पावर और 3300 RPM पर 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। इस इंजन को मानक के रूप में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है,और इसे वैकल्पिक 5-स्पीड एएमटी भी मिलता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved