img-fluid

Tax cut: : 1 लाख करोड़ का नुकसान तो 11 प्रतिशत कैसे बढ़ेगा कलेक्शन, बजट पर चिदंबरम ने सरकार को घेरा

February 11, 2025

नई दिल्ली. पूर्व वित्त मंत्री (Former Finance Minister) पी चिंदबरम (P Chidambaram) ने संसद में बजट सत्र (Budget Session)  के दौरान केंद्र सरकार (government) के हालिया बजट पर सवाल उठाए हैं. कांग्रेस नेता (Congress leader) ने कहा कि इस बजट में कोई दूरदृष्टि नहीं है बल्कि यह सिर्फ चुनाव से प्रेरित था. इनकम टैक्स में हुई कटौती का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इससे सिर्फ मध्यम वर्ग को ही फायदा नहीं होगा बल्कि इससे अमीरों को भी बहुत फायदा होगा.


उन्होंने बजट पर सवाल उठाते हुए कहा कि टैक्स कटौती से एक लाख करोड़ का नुकसान होगा, तो नेट कलेक्शन11 फीसदी कैसे बढ़ेगा. ये जादू है या गणित.

चिदंबरम ने राज्यसभा में कहा कि बजट में इनकम टैक्स में हुई कटौती पर सबसे ज्यादा जोर दिया गया है, जबकि सिर्फ 3.2 करोड़ लोग ही इनकम टैक्‍स देते हैं. बाकी लोग रिटर्न तो भरते हैं, लेकिन टैक्स कुछ नहीं देते. सरकार ने टैक्स छूट की सीमा 7 लाख से बढ़ाकर 12 लाख कर दी है.

चिदंबरम ने कहा कि मेरा अनुमान है कि इससे 80-85 लाख लोग टैक्स के दायरे से बाहर हो जाएंगे और करीब 2.5 करोड़ लोगों को फायदा होगा. उन्होंने कहा कि इस फायदे में सिर्फ मध्य वर्ग ही नहीं, बल्कि अमीर लोग भी शामिल हैं.

उन्होंने कहा, ‘इन 2.5 करोड़ लोगों में न केवल मध्यम वर्ग शामिल है, जिसकी वित्त मंत्री ने पूरे उत्साह से वकालत की थी, बल्कि इसमें 2,27,315 ऐसे व्यक्ति भी शामिल हैं, जिन्होंने एक करोड़ से अधिक का रिटर्न भरा है. इसमें 100 करोड़ से अधिक का रिटर्न भरने वाले 262 व्यक्ति और 500 करोड़ से अधिक का रिटर्न भरने वाले 23 व्यक्ति शामिल हैं.’ उन्होंने जोर देकर कहा कि इससे सिर्फ मिडिल क्लास को ही फायदा नहीं होगा बल्कि इससे अमीर से अमीर लोगों को भी राहत मिलेगी.

चिदंबरम ने कहा कि बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह भी दावा है कि उन्होंने 1 लाख करोड़ का त्याग किया है. इसके बाद उन्होंने दावा किया कि केंद्र का शुद्ध टैक्स रेवन्यू 2025-26 में 11.1% बढ़ जाएगा. सवाल यह है कि इस बजट में 1 लाख करोड़ छोड़ने के बाद, वह कैसे दावा करती हैं कि केंद्र द्वारा शुद्ध कर राजस्व उसी 11% की दर से बढ़ेगा? ये सिर्फ जादू ही हो सकता है.

इस दौरान चिदंबरम ने कहा कि वित्त मंत्री को मेरी विनम्र सलाह है कि विकास के केवल एक इंजन पर निर्भर न रहें. निर्यात और पूंजीगत व्यय जैसे अन्य इंजन भी हैं, जिन्हें बढ़ाया जाना चाहिए.

बढ़ती महंगाई पर भी साधा निशाना
पूर्व वित्त मंत्री ने सरकारी आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि 2012 से 2024 के बीच खाने-पीने की चीजों की महंगाई 6.18%, शिक्षा की महंगाई 11% और स्वास्थ्य सेवाओं की महंगाई 14% रही. उन्होंने कहा, ‘इसने भारतीय परिवारों को अपंग बना दिया है. घरेलू बचत 25.2 फीसदी से गिरकर 18.4 फीसदी हो गई है.’ उन्होंने मनरेगा और अन्य योजनाओं का पैसा न बढ़ाने पर भी केंद्र सरकार को घेरा.

Share:

  • दिल्ली की जीत के सहारे अब पश्चिम बंगाल फतह करेगी BJP, जाने ममता बनर्जी को हराने के दावे में कितना दम?

    Tue Feb 11 , 2025
    नई दिल्‍ली । दिल्ली (Delhi) के चुनावी नतीजों (Electoral results) ने पंजाब (Punjab) से लेकर बंगाल (Bengal) और जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) से लेकर तमिलनाडु (Tamil Nadu) तक की सियासत हिला दी है. प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) की अगुवाई में विधानसभा चुनावों में भी बीजेपी (BJP) की जीत सुनिश्चित करने वाला ‘अश्वमेघ’ यज्ञ का घोड़ा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved