img-fluid

नवभारत की हड़पी जमीन तय्यबी रियल इस्टेट ने बेच डाली बिल्डर को

January 18, 2025

  • हाईकोर्ट आदेश के विपरीत हुई जमीन बिक्री की शिकायत मिलने पर सहकारिता विभाग ने थमाया नोटिस, मांगा जवाब
  • रजिस्ट्री शून्य करवाने के परिवाद के बीच टुकड़ों में जमीन को ठिकाने लगाने का खेल, 30 सालों से पीडि़त घिस रहे हैं चप्पल

इंदौर। पिछले कई सालों से नवभारत गृह निर्माण संस्था के पीडि़त भूखंडों को हासिल करने के लिए चप्पलें घीस रहे हैं, तो नाकोड़ा और इंदौर क्लॉथ मार्केट में भी संस्था की जमीनें शामिल कर ली गई और 10 एकड़ से अधिक नवभारत की जमीन तय्यबी रियल इस्टेट ने हड़प रखी है, जिसे वापस हासिल करने के लिए कोर्ट में परिवाद भी दायर कर रखा है, ताकि रजिस्ट्री शून्य हो सके। मगर दूसरी तरफ जमीन के टुकड़े कर अवैध रूप से बेचा जा रहा है। सहकारिता विभाग को इस संबंध में मिली शिकायत के बाद तय्यबी रियल इस्टेट को नोटिस थमाकर जवाब मांगा है, जिसमें आरोप है कि उक्त जमीन एक निजी बिल्डर श्रीनाथ इन्फ्रास्ट्रक्चर को बेच डाली और राजस्व रिकॉर्ड में भी उसका नाम दर्ज हो गया।

अग्रिबाण भी पूर्व में नवभारत की जमीनों की हुई बंदरबांट का खुलासा कर चुका है। वहीं कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर कुछ समय पूर्व एसडीएम राऊ ने भी तय्यबी रियल इस्टेट के कर्ताधर्ता मोहम्मद खम्बाती को नोटिस जारी किया था। क्लॉथ मार्केट और नाकोड़ा गृह निर्माण में जहां नवभारत की जमीनें शामिल की गई, तो दूसरी तरफ 18 एकड़ जमीन तय्यबी रियल इस्टेट को कई साल पहले बेच डाली। ग्राम बिजलपुर स्थित इस जमीन के सर्वे नम्बर 13/5, 19/3, 13/1 और 12/2 की ये जमीन सदस्यों को भूखंड के रूप में मिलना थी और इस पर बने फार्म हाउस के खिलाफ भी प्रशासन ने बुलडोजर चलाए और फिर सहकारिता विभाग ने जमीन की रजिस्ट्री शून्य कराने के लिए कोर्ट में परिवाद भी लगा रखा है। दूसरी तरफ इस जमीन को ठिकाने लगाने के भी लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।


अभी एक शिकायतकर्ता श्रीमती आशा पलोड सिंघी गुमाश्ता नगर निवासी ने सहकारिता विभाग को लिखित में शिकायत की, जिसमें हाईकोर्ट आदेश के विपरित संस्था की जमीन तय्यबी रियल इस्टेट द्वारा निजी बिल्डर को बेच देने की जानकारी दी गई, जिस पर अंकेक्षण अधिकारी सुनील रघुवंशी ने मोहम्मद खम्बाती को नोटिस जारी कर इस संबंध में जवाब मय दस्तावेजों के मांगा। मगर चूंकि 14 जनवरी मकर सक्रांति पर अचानक स्थानीय अवकाश घोषित हो गया था और उस दिन ही तय्यबी रियल इस्टेट को अपना पक्ष रखने बुलाया था और बाद में भी तय्यबी का कोई जवाब नहीं आया। इस पर श्री रघुवंशी का कहना है कि अब एक और नया नोटिस भिटवाया जाएगा। वहीं भूखंड पीडि़तों की ओर से लड़ाई लड़ रहे अनूप शुक्ल का कहना है कि हाईकोर्ट तथा सुप्रीम कोर्ट को भी अंधेरे में रख जमीनों की अफरा-तफरी की जा रही है और यह भ्रामक जानकारी भी दी गई कि सभी प्लाटधारकों को उनके पैसे लौटा दिए। जबकि नाकोड़ा के 100 और क्लाथ मार्केट के 185 सदस्यों में से किसी को भी पैसे वापस नहीं मिले, जबकि कुछ फर्जी लोगों से संस्था के लेटरपेड पर पूर्ण पेमेंट प्राप्त करने की जानकारी लिखवाकर प्रस्तुत कर दी गई।

Share:

  • इन्दौर में नाबालिग की लाश फंदे पर लटकी मिली, मकान मालिक के बेटे पर धमकाने का आरोप

    Sat Jan 18 , 2025
    इंदौर। स्कीम नंबर 78 में एक नाबालिग लडक़ी की लाश फंदे पर लटकी मिली। आशंका है कि उसने आत्महत्या की होगी। वहीं उसके पिता का आरोप है कि उसे मारकर फंदे पर लटकाया गया। 14 साल की पूर्णिमा पंवार निवासी स्कीम नंबर 78 के शव का एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ। उसके पिता जीवन पंवार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved