अशोकनगर। मध्य प्रदेश के अशोकनगर (Ashoknagar) से 8वीं की छात्रा को बुरी तरह पीटने का मामला सामने आया है। यहां एक निजी स्कूल (Private Schools) के महिला टीचर ने बच्ची को महज नोटबुक ना लाने के कारण इतना पीट दिया कि उसे आईसीयू (ICU) में भर्ती कराना पड़ा। परिजनों ने मामले की शिकायत देहात थाने में की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
परिजनों द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद डीईओ और डीपीसी भी मौके पर पहुंच गए। जिस स्कूल में शिक्षिका द्वारा छात्रा के साथ मारपीट की गई है उस स्कूल की मान्यता कलेक्टर द्वारा पहले ही रद्द की गई थी। इसके बावजूद स्कूल संचालित हो रहा है।
वहीं जानकारी लगने पर जिला शिक्षा अधिकारी और डीपीसी भी पहले छात्रा का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे और उसके बाद संबंधित स्कूल भी गए। अधिकारी ने स्कूल पहुंचकर संचालक को लताड़ भी लगाई। फिलहाल छात्रा का इलाज चल रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved