img-fluid

टीचर क्लास में देख रहा था ऐसी फिल्म, छात्र ने खीचा फोटो तो मच गया बवाल

  • March 12, 2025

    ताशकिनोवो: किसी देश के शिक्षकों का अच्छा होना, आने वाली देश की पीढ़ी को सुधार सकता है, लेकिन वहीं शिक्षक अगर बिगड़ जाए, तो बच्चों का क्या हो. रूस के शहर नेफटेकमस्क के पास ताशकिनोवो गांव से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. ताशकिनोवो के एक स्कूल में एक टीचर की क्लास में पोर्न देखते हुए फोटो वायरल हुई है.

    टीचर की फोटो बच्चों ने तब ली, जब वह अपने लैपटॉप पर पोर्न देख रहे थे, लेकिन उनका लैपटॉप क्लास प्रोजेक्टर से कनेक्ट रह गया था. तभी क्लास के छात्रों ने उनकी तस्वीर खीच ली. तस्वीर के वायरल होने के बाद स्कूल प्रशासन ने बच्चों पर ही शरारत का आरोप लगाया और बात को दबाने की कोशिश की.

    मामले के तूल पकड़ने रजीफ नर्गलिएव ने स्वीकार किया कि उसने ‘अनजाने में’ क्लास कक्षा के अंदर अपने लैपटॉप को प्रोजेक्टर से कनेक्ट करके एक्स-रेटेड वीडियो देखा था. जिसके बाद रजीफ को नौकरी से इस्तीफा देना पड़ा है.


    सूत्रों के मुताबिक टीचर ने ज्योग्राफी की क्लास में शामिल 14 और 13 साल के बच्चों के सामने प्रोजेक्टर पर पोर्न देखी, वायरल हुए फोटो में देखा जा सकता है कि टीचर अपने लैपटॉप में देख रहे हैं, लेकिन उनका लैपटॉप प्रोजेक्टर से कनेक्ट था. जबकि टीचर को इस बात की जानकारी नहीं थी कि यह डिस्प्ले पर चल रहा है.

    खबर के मुताबिक, स्कूल ने शुरू में इस बात से इनकार किया कि टीचर ने क्लास पोर्न देखी है. इसके बजाय, उन्होंने छात्रों पर एक बूढ़े शिक्षक के साथ शरारत करने का आरोप लगाया था. स्कूल की प्रिंसिपल ने 62 साल के टीचर पर ऐसे आरोप लगने को एक सदमे की तरह बताया था. स्कूल ने अपने बयान में बाद में कहा कि रजीफ नर्गलिएव सीनियर टीचर हैं और उन्हें इज्जत से देखा जाता है. एक्स रेटिड फिल्म को स्कूल ने एक गलती बताया है.

    Share:

    तेलंगाना हादसा: 19वें दिन भी ऑपरेशन जारी, फंसे हुए हैं सात लोग

    Wed Mar 12 , 2025
    डेस्क: तेलंगाना में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल परियोजना की आंशिक रूप से ध्वस्त सुरंग में फंसे सात लोगों की तलाश जारी है. हादसे को 19 दिन हो गए हैं. एसएलबीसी परियोजना सुरंग में 22 फरवरी को हुए हादसे में इंजीनियर और मजदूरों समेत आठ लोग फंस गए थे. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, भारतीय सेना, नौसेना […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved